IPL 2023 Final CSK vs GT Match Score Updates: गुजरात ने मैच में 215 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में टारगेट 171 रनों का कर दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट पर 171 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए.
आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा था. उन्होंने मोहित शर्मा की बॉल पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिताया.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए.
2008-2022 : IPL चैम्पियंस की लिस्ट
2008 : राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)
2009 : डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)
2010 : चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया)
2011 : चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)
2012 : कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)
2013 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया)
2014 : कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)
2015 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)
2016 : सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)
2017 : मुंबई इंडियंस ( राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)
2018 : चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)
2019 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 1 रन से हराया)
2020 : मुंबई इंडियंस (दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया)
2021: चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया)
2022: गुजरात टाइटन्स (राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया)
2023: चेन्नई सुपर किंग्स (गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया)
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच विकेट से हराया. सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का एवं चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. एमएस धोनी की टीम चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.
सीएसके को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत है. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. मोहित शर्मा के हाथों में गेंद है.
पारी का तेरहवां ओवर काफी रोमांचक रहा. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबति रायडू ने कुल 16 रन बनाए, हालांकि मोहित शर्मा ने बदला लेते हुए चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. फिर अगली गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए. धोनी का कैच डेविड मिलर ने लपका. 13 ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट पर 150 रन है. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 21 रन बनाने हैं.
अजिंक्य रहाणे का बड़ा विकेट गुजरात टाइटन्स को मिल चुका है. रहाणे को मोहित शर्मा ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन है. शिवम दुबे 12 और अंबति रायडू एक रन पर खेल रहे हैं.
10 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 112 रन है. अजिंक्य रहाणे ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके और दो सिक्स शामिल रहे. दूसरी ओर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे शिवम दुबे 8 रन पर हैं.
नूर अहमद ने सीएसके को एक और झटका दिया है. डेवोन कॉन्वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. कॉन्वे ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 47 रन बनाए. सीएसके का स्कोर 7.2 ओवरों के बाद दो विकेट पर 81 रन है.
सीएसके का पहला विकेट गिर चुका है. ऋतुराज गायकवाड़ 26 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने हैं. ऋतुराज को अफगानी प्लेयर नूर अहमद ने राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. 6.5 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 77 रन है.
सीएसके की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है. चार ओवरों की समाप्ति के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन है. डेवोन कॉन्वे ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इतने ही गेदों पर 23 रनों की पारी अबतक खेली है.
मैच की दोबारा शुरुआत हो गई है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे फिर से बैटिंग करने उतर चुके हैं. मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर की बाकी तीन गेंदें फेंकी, जिसमें कुल छह रन बने. एक ओवर की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है.
फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. मुकाबला 12.10 मिनट से शुरू होगा. सीएसके को जीत के लिए डीएलस नियम के तहत 171 रनों का टारगेट दिया गया है.
5 ओवर की समाप्ति पर- 66
6 ओवर की समाप्ति पर- 78
7 ओवर की समाप्ति पर- 90
8 ओवर की समाप्ति पर- 101
9 ओवर की समाप्ति- 112
10 ओवर की समाप्ति पर- 123
11 ओवर की समाप्ति पर- 133
12 ओवर की समाप्ति पर- 143
13 ओवर की समाप्ति पर- 153
14 ओवर की समाप्ति पर- 162
15 ओवर की समाप्ति पर- 171
16 ओवर की समाप्ति पर- 181
17 ओवर की समाप्ति पर- 190
18 ओवर की समाप्ति पर- 198
गीली आउटफील्ड ने धोनी की टीम की टेंशन बढ़ा दी है. अब अंपायर्स रात 11:30 बजे मैदान का फिर से मुआयना करेंगे. उस प्रैक्टिस पिच को सुखाने का प्रयास जारी है, जिसपर काफी पानी जमा हो गया था. यदि मुकाबले में आगे एक भी गेंद नहीं होती है तो गुजरात की टीम चैम्पियन बन जाएगी.
मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके हैं. अंपायर्स रात 10:45 बजे मैदान का मुआयना करेंगे. फिलहाल एक प्रैक्टिस पिच को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसपर काफी पानी जमा हो गया था.
215 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई टीम बैटिंग करने उतरी, लेकिन पहला ओवर भी पूरा नहीं हुआ और तेज बारिश आ गई. इस कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया है. मैच रुकने तक मोहम्मद शमी पहले ओवर की 3 बॉल ही कर सके थे. जिस पर चेन्नई ने 4 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ (4) और डेवोन कॉन्वे (0) क्रीज पर हैं.
आईपीएल प्लेऑफ में किसी टीम का हाइएस्ट स्कोर
233/3 - गुजरात vs मुंबई, अहमदाबाद, 2023 क्वालिफायर-2
226/6 - पंजाब vs चेन्नई, मुंबई वानखेड़े, 2014 क्वालिफायर-2
222/5 - चेन्नई vs दिल्ली, चेन्नई, 2012 क्वालिफायर-2
214/4 - गुजरात vs चेन्नई, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
208/7 - हैदराबाद vs बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2016 फाइनल
अहमदाबाद में धीमी-धीमी बूंदा-बांदी शुरू हो गई है. इस कारण इनिंग ब्रेक के दौरान पिच को कवर से ढक दिया गया है. इस बूंदा-बांदी से मैच पर शायद ही असर पड़े.
गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने चार विकेट पर 214 रन बनाए. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 96 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. साहा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया. शुभमन गिल (39) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन) ने भी गुजरात टाइटन्स के लिए उपयोगी पारियां खेलीं. सीएसके की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
साई सुदर्शन शतक से चूक गए हैं. सुदर्शन को मथीशा पथिराना ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे.
गुजरात टाइटन्स का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है और अब एक ओवर बाकी है. साई सुदर्शन 45 गेंदों पर 90 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें आठ चौके और पांच सिक्स शामिल रहे. वहीं हार्दिक पंड्या 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साई सुदर्शन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. सुदर्शन ने 33 गेंदों पर अपना पचासा बनाया, जिसमें तीन चौके और तीन सिक्स शामिल रहे. गुजरात का स्कोर 15.4 ओवरों के बाद दो विकेट पर 152 रन है. हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर सुदर्शन का साथ निभा रहे हैं.
सीएसके को दूसरा झटका लग चुका है. ऋद्धिमान साहा की तूफानी पारी का अंत हो गया है. साहा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. साहा को दीपक चाहर ने एमएस धोनी के हाथों कैच कराया. 14 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 131 रन है. साई सुदर्शन 36 रन पर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स के 100 रन पूरे हो गए हैं और उसका एक विकेट गिरा है. ऋद्धिमान साहा अब अपने अर्धशतक के करीब है. साहा ने अबतक 35 गेंदों पर 48 रन बनाए हैं. वहीं साई सुदर्शन 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11.4 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 108 रन है.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता मिल गई है. शुभनमन गिल को एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टम्प आउट कर दिया है. गिल ने सात चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 39 रन बनाए. 7.2 ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन है. शुभमन गिल 36 और ऋद्धिमान साहा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने तीक्ष्णा के ओवर में तीन खूबसूरत चौके लगाए.
5 ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने एक कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया. अगर दीपक चाहर ये कैच ले लेते तो गिल को पवेलियन लौटना पड़ता. पांच ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन है. गिल ने चार चौके की मदद से 24 रन बनाए हैं. दूसरी ओर साहा ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 25 रन बनाए हैं.
दीपक चाहर ने कैच छोड़ने के बाद अपने अगले ओवर में 16 रन लुटा दिए. ये सभी रन ऋद्धिमान साहा के बल्ले से निकले. तीन ओवरों की समाप्ति गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है.
दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने शुभमन गिल का आसान सा कैच टपका दिया है. यह कैच सीएसके को कहीं भारी ना पड़ जाए. दो ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के आठ रन है. साहा चार और गिल चार रन पर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. सीएसके की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका, जिसमें ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 2-2 रन बनाए. एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 4/0.
गुजरात टाइटन्स के सब्सटीट्यूट्स: जोशुआ लिटिल, केएस भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, आर. साई किशोर.
चेन्नई सुपर किंग्स के सब्सटीट्यूट्स: शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके और गुजरात दोनों ने ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
फिलहाल आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी चल रही है. रैपर किंग ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया है. स्टेडियम में मौजूद हजारों फैन्स काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
अहमदाबाद में फिलहाल धूप खिली हुई है. पिछली रात से यहां बारिश भी नहीं हुई है, जो फैन्स के लिए अच्छी खबर है. लग रहा है कि टॉस अपने समय से यानी शाम 7 बजे होगा, वहीं मुकाबले के शाम 7.30 बजे से होने की संभावना दिख रही है.
क्लिक करें- धोनी-हार्दिक की फाइनल प्लेइंग-11 में होंगे कितने बदलाव? जानिए कौन होगा बाहर
गुजरात या चेन्नई, कौन जीतेगा IPL 2023 की ट्रॉफी
आईपीएल फाइनल से पहले महेंद्र सिंह धोनी की प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है.
चेन्नई की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए प्रैक्टिस करने में जुटी है.
शुभमन गिल का ट्वीट, लिखा-आईपीएल फाइनल का टिकट संभालकर रखें.
जिन भी लोगों के पास आईपीएल फाइनल 2023 का टिकट है. वह स्टेडियम में जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें.
आज भी अहमदाबाद में बारिश होती है, तो इस फाइनल मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से भी होने की संभावना है. यदि ऐसा होता है, तो आईपीएल में दो साल बाद यह पहला सुपर ओवर होगा. आखिरी सुपर ओवर 25 अप्रैल 2021 को हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
पढ़ें पूरी खबर: IPL फाइनल में होगा सुपर ओवर?
आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है श्लोक, जानें इसका हिंदी में मतलब
IPL फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है, ऐसे में इस मैच से पहले मौसम कैसा रहेगा
क्लिक करें: तेज हवा हवा के साथ बारिश की चेतावनी
कल मैच में क्या हुआ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट: बारिश के चलते धुला चेन्नई Vs गुजरात IPL फाइनल
IPL Final 2023 Tickets Validity: क्या आईपीएल फाइनल का मुकाबला पुराने टिकट से देख पाएंगे, तो जवाब है हां. इससे संबंधी नियम आप यहां देख सकते हैं.
यहां क्लिक करें: टिकट संभालकर रखें, मैच देख पाएंगे, जाने लीजिए सारे रूल्स
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पिछली बार की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में गया हो. पिछले 15 सीजन में जो फाइनल मुकाबले खेले गए, वो निर्धारित दिन में ही समाप्त हो गए.
क्लिक करें: IPL फाइनल का पहली बार रिजर्व-डे में होगा फैसला, चेन्नई-गुजरात के बीच जंग