Advertisement

IPL 2023

कोहली-गंभीर ही नहीं, IPL में इन खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई... जानिए बड़ी लड़ाइयां

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट हमेशा ही हाई वोल्टेज मैचों के लिए जाना जाता है. टूर्नामेंट में सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी अपना आपा खोते देखा है. इस वक्त लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच झगड़ा चर्चा में है.

  • 2/8

RCB सोमवार (1 मई) को खेले गए मैच में लखनऊ टीम को 18 रनों से हराया. इस मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान ही विराट कोहली और लखनऊ टीम के गेंदबाज नवीन उल हक दोबारा भिड़े. इसी दौरान कोहली की गंभीर से भी तीखी बहस हुई. खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया था.

  • 3/8

मगर अकेली यही लड़ाई नहीं है, जो आईपीएल इतिहास में हुई है. इससे पहले भी खिलाड़ियों के बीच कई लड़ाइयां देखी गई. एक बार तो हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच मारामारी भी हुई थी. भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. इन लड़ाइयों में रविचंद्रन अश्विन का नाम भी सबसे आगे है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ लड़ाइयों के बारे में..

Advertisement
  • 4/8

आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई मुंबई इंडियंस (MI) के हरभजन सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के श्रीसंत के बीच हुई थी, जो IPL 2008 में हुई थी. इस घटना के बाद, मुंबई इंडियंस ने मैच जीता था और फील्ड पर श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए थे. हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था, जिससे उन्हें बाकी बचे उस सीजन के के लिए बैन कर दिया गया था. मगर अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं.

  • 5/8

IPL के इतिहास में एक और बड़ी लड़ाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड के बीच हुई थी. मैच में जब कोहली ने पोलार्ड को आउट किया, तो गुस्साए पोलार्ड ने अपना बल्ला उनकी ओर फेंक दिया था. तब कोहली और पोलार्ड के बीच तीखी बहस हुई. तब साथी खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया था.

  • 6/8

IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के रविचंद्रन अश्विन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एरॉन फिंच के बीच भी तीखी बहस हुई थी. तब गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने बॉल डालने के लिए रनअप लिया था, मगर उन्होंने देखा कि फिंच पहले ही क्रीज से निकल गए. तब अश्विन ने बीच में ही रुककर फिंच को वॉर्निंग दी थी. तब दोनों के बीच तीखी बहस हुई.

Advertisement
  • 7/8

आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली के बीच खतरनाक कहासुनी हुई थी. सुनील नरेन की गेंद पर कोहली को गंभीर ने पकड़ा था. तब कोहली को गंभीर की ओर चलते देखा गया था और उन्होंने कुछ बातें कहते हुए अपनी ओर बुलाया. इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया था.

  • 8/8

बता दें कि बड़ी लड़ाइयां और विवाद हमेशा से ही आईपीएल के इतिहास का एक हिस्सा रहे हैं. वास्तव में कई फैन्स ने इस तरह की कई घटनाओं को देखा है. जबकि कुछ लड़ाइयां तुरंत ही खत्म होकर सुलझ गईं. जबकि कुछ लंबे प्रतिबंध और जुर्माने के साथ इतिहास में दर्ज हुईं. आईपीएल आयोजकों ने हमेशा मैदान पर संयम बनाए रखने के महत्व को जोर दिया है और खिलाड़ियों से भी उसी का पालन करने की उम्मीद रहती है.

Advertisement
Advertisement