Advertisement

IPL 2023

IPL 2023: अर्शदीप सिंह से लेकर मार्क वुड तक... IPL के दूसरे दिन छाए रहे ये पांच स्टार्स 

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार (01 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले गए. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आयोजित पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत सात रनों से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर 50 रनों से शानदार जीत हासिल की.

  • 2/8

देखा जाए तो आईपीएल का दूसरा दिन एक्शन से भरपूर रहा. जहां बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात की, वहीं कुछ गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. आइए दूसरे दिन के कुछ टॉप परफॉर्मर्स पर एक नजर डालते हैं...

  • 3/8

1. मार्क वुड: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पांच साल बाद आईपीएल में वापसी की. वुड की वापसी काफी धमाकेदार रही और उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चार ओवरों में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वुड की कातिलाना गेंदबाजी के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम 150 रन भी नहीं बना सकी.

Advertisement
  • 4/8

2. अर्शदीप सिंह: बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह का जलवा देखने को मिला. 24 साल के अर्शदीप ने तीन ओवर्स में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अर्शदीप के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही पंजाब किंग्स मुकाबले को अपने नाम कर पाई.

  • 5/8

3. काइल मेयर्स: आईपीएल डेब्यू पर कैरेबियाई क्रिकेटर काइल मेयर्स छा गए. मेयर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 38 गेंदों पर 73 रन बना डाले. इस दौरान मेयर्स के बल्ले से सात छक्के और दो चौके निकले. मेयर्स की इस तूफानी इनिंग्स के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम छह विकेट पर 193 रन बनाने में सफल रही.

  • 6/8

4. भानुका राजपक्षे: पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने भी कमाल का खेल दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 50 रन बना डाले. राजपक्षे ने 32 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. राजपक्षे के आईपीएल करियर का यह पहला अर्धशतक रहा.

 

Advertisement
  • 7/8

5. निकोलस पूरन: कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. पूरन की धमाकेदार इनिंग्स के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)

Advertisement
Advertisement