इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 19 अप्रैल को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मात दी. कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 181 का स्कोर बनाया था, जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. और 18 रनों से मैच गंवा दिया. लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ही 42 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, उनके अलावा कप्तान केएल राहुल 30 रन बना पाए. ऐसे में टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा.