कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) पर बड़ी जीत दर्ज की है. 20 अप्रैल को हुए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 115 का स्कोर बनाया था, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने करीब 10 ओवर रहते ही इस लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर ने शानदार फिफ्टी जड़ी, साथ ही पृथ्वी शॉ ने भी 41 रनों की पारी खेली. बता दें कि इस मैच को लेकर कई तरह का सस्पेंस था, क्योंकि बुधवार सुबह ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी टिम सिफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए.