IPL 2022: ‘विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी संभाल लें तो चीज़ें आसान हो जाएंगी’, पूर्व क्रिकेटर का बयान

विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी. आईपीएल के ऑक्शन में अब आरसीबी की तलाश ऐसे प्लेयर की भी होगी, जो उनकी कमान संभाल सके.

Advertisement
Virat Kohli (File Pic) Virat Kohli (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी की तैयारी
  • एक प्लेयर मैच जिताता है, टूर्नामेंट नहीं: अगारकर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्या विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी करते दिखेंगे? ऐसा सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पूर्व क्रिकेटर अजित अगारकर का कहना है कि अगर विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर लेते हैं, तो टीम के लिए काम काफी आसान हो जाएगा. अजित अगारकर का ये बयान तब आया है, जब विराट कोहली पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके हैं. 

Advertisement

एक शो के दौरान अजित अगारकर ने कहा कि अगर विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी वापस ले लेते हैं, वह इसके लिए राज़ी होते हैं तो टीम के लिए काफी आसानी हो जाएगी. क्योंकि हमने देखा है कि आरसीबी ने पिछले कुछ साल में बेहतरीन टीम बनाने की कोशिश नहीं की है, जो लंबे वक्त तक टिकी रहे. 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आरसीबी ने हमेशा टॉप 3 बल्लेबाजों पर फोकस किया, अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप दोबारा ऐसा नहीं कर सकते हैं. अजित अगारकर बोले कि अगर आप एक ही खिलाड़ी पर अपना अधिक पैसा खर्च देंगे, तो वह आपको सिर्फ मैच जिताएगा खिलाड़ी नहीं. 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली ने भारतीय टीम की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, इसी दौरान विराट कोहली ने आईपीएल की कप्तानी छोड़ी थी. साल 2021 में हुए आईपीएल के दूसरे हिस्से में विराट कोहली ने आखिरी बार आरसीबी की कप्तानी की थी. 

Advertisement

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन अब से कुछ दिनों में होने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया है. जबकि पिछले सीजन में 32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को टीम की ओर से रिलीज़ कर दिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement