IPL 2022: KKR के सुपरस्टार Tim Southee ने की शादी, सामने आई वाइफ के साथ फोटो

कोलकाता नाइट राइडर्स के सुपरस्टार टिम साउदी ने आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले शादी की है. टिम साउदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है.

Advertisement
Tim Southee With Wife (Photo: Instagram) Tim Southee With Wife (Photo: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने की शादी
  • सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 5 दिन का वक्त बचा है. 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होना है, जो इस सीजन का पहला मैच होगा. आईपीएल शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के फास्ट बॉलर टिम साउदी ने शादी कर ली है. 

न्यूज़ीलैंड के सुपरस्टार बॉलर टिम साउदी (Tim Southee) रविवार को ही शादी के बंधन में बंधे हैं. टिम साउदी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ब्राया के साथ शादी की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए शादी का ऐलान किया. 

Advertisement

दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 2019 में दोनों ने सगाई की थी. टिम साउदी ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘Forever’. 

33 साल के टिम साउदी इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी फोटो ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है और लिखा है कि जल्द ही मिलते हैं. 

अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो टिम साउदी न्यूजीलैंड के लिए 85 टेस्ट मैच में 338 विकेट ले चुके हैं, जबकि 143 वनडे में उनके नाम 190 विकेट दर्ज हैं. टिम साउदी के नाम 92 टी-20 इंटरनेशनल में 111 विकेट दर्ज हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टिम साउदी को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. साउदी ने आईपीएल में अभी तक 43 मैच में 31 विकेट लिए हैं. टिम साउदी आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement