इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात दी. कोलकाता को लगातार मिल रही हार के बाद यह जीत नसीब हुई है. मैच जब खत्म होने के करीब था, उस दौरान एक विवाद भी हुआ. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अंपायर के फैसलों से खफा दिखे और बार-बार शिकायत करने पहुंचे.
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान करीब तीन-चार बार ऐसा हुआ, जब अंपायर ने वाइड बॉल करार दी और संजू सैमसन खफा हो गए. संजू ने बार-बार अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई और अंत में जाकर अंपायर के पास ही सवाल करने पहुंच गए.
सबसे ज्यादा बार ऐसा प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में हुआ. 19वें ओवर में जब रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त ओवर की तीसरी बॉल वाइड करार दी गई. रिंकू सिंह हल्का-सा हटकर खेल रहे थे, तो प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉल उनसे दूर फेंकी जो वाइड गई.
इसके बाद ओवर की चौथी बॉल भी वाइड दी गई. ये शॉर्ट बॉल थी और रिंकू सिंह ने इसे खेलने की सोची लेकिन अंपायर ने वाइड दी. बॉल बल्ले के पास से निकली थी, ऐसे में संजू सैमसन ने अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई और रिव्यू भी ले लिया. हालांकि, ये बाद में नॉटआउट निकला.
इसी ओवर की आखिरी बॉल पर जब रिंकू सिंह रैंप शॉट खेलने के लिए गए, तब प्रसिद्ध कृष्णा ने पिच के किनारे के पास बॉल डाली. इसे वाइड दिया गया, जबकि इसकी पिछली बॉल भी लगभग समान ही थी जो वाइड नहीं दी गई थी. ऐसे में इसी बॉल के बाद संजू सैमसन अंपायर के पास पहुंचे और सवाल करने लगे. अंपायर के बार-बार समझाने पर संजू सैमसन वापस गए, इस बीच दर्शकों ने फिर चीटर-चीटर के नारे लगाए.
aajtak.in