Rishabh Pant IPL 2022: ‘छोटे बच्चे हो क्या’, नो-बॉल विवाद पर लोगों ने लिए मजे, देखें मज़ेदार मीम्स

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने जिस तरह बल्लेबाजों को वापस बुलाया, उसपर विवाद हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर मज़ेदार मीम्स भी बने हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं.

Advertisement
Shane Watson (File Pic) Shane Watson (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • आईपीएल 2022 में नो-बॉल को लेकर विवाद
  • ऋषभ पंत पर लगाया गया है जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले में नो-बॉल को लेकर जमकर बवाल हुआ. आखिरी ओवर में जब हार-जीत की बात थी, उस वक्त अंपायर के फैसले पर ऐसा विवाद हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सपोर्ट स्टाफ को मैदान में भेज दिया. ऋषभ पंत ने गुस्से में बल्लेबाज़ों को वापस बुलाया, जिसके बाद अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आए. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस पूरे मसले को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है, ऋषभ पंत द्वारा बल्लेबाजों को वापस बुलाने, शेन वॉटसन को उन्हें समझाने समेत कई मसलों पर लोगों ने मीम्स बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. 


ऋषभ पंत की तस्वीर डालकर कुछ लोगों ने लिखा कि टी-20 क्रिकेट में पहली बार कोई पारी घोषित हुई है और कप्तान ने खिलाड़ियों को वापस बुलाया है. इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखा, ‘आ जाओ, नोएडा-गुरुग्राम से लड़के बुलवा लिए हैं’.

 

 

 

 

नो-बॉल से जुड़ा ये विवाद सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाया रहा. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मुकाबले में आखिरी ओवर में जाकर ये विवाद हुआ. जब दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में 36 रन चाहिए थे, रॉवमैन पावेल ने लगातार 3 छक्के मार दिए. इसके बाद जो बॉल फेंकी गई, उसी पर हंगामा हुआ. 

Advertisement

 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम चाहती थी कि उसे नो-बॉल करार दिया जाए, लेकिन फील्ड अंपायर ने ऐसा नहीं किया था. ऋषभ पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाना चाहा, लेकिन बाद में सबकुछ संभाला गया. हालांकि ऋषभ पंत पर इस व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया गया है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement