दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले में नो-बॉल को लेकर जमकर बवाल हुआ. आखिरी ओवर में जब हार-जीत की बात थी, उस वक्त अंपायर के फैसले पर ऐसा विवाद हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सपोर्ट स्टाफ को मैदान में भेज दिया. ऋषभ पंत ने गुस्से में बल्लेबाज़ों को वापस बुलाया, जिसके बाद अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आए.
सोशल मीडिया पर इस पूरे मसले को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है, ऋषभ पंत द्वारा बल्लेबाजों को वापस बुलाने, शेन वॉटसन को उन्हें समझाने समेत कई मसलों पर लोगों ने मीम्स बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं.
ऋषभ पंत की तस्वीर डालकर कुछ लोगों ने लिखा कि टी-20 क्रिकेट में पहली बार कोई पारी घोषित हुई है और कप्तान ने खिलाड़ियों को वापस बुलाया है. इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखा, ‘आ जाओ, नोएडा-गुरुग्राम से लड़के बुलवा लिए हैं’.
नो-बॉल से जुड़ा ये विवाद सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाया रहा. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मुकाबले में आखिरी ओवर में जाकर ये विवाद हुआ. जब दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में 36 रन चाहिए थे, रॉवमैन पावेल ने लगातार 3 छक्के मार दिए. इसके बाद जो बॉल फेंकी गई, उसी पर हंगामा हुआ.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम चाहती थी कि उसे नो-बॉल करार दिया जाए, लेकिन फील्ड अंपायर ने ऐसा नहीं किया था. ऋषभ पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाना चाहा, लेकिन बाद में सबकुछ संभाला गया. हालांकि ऋषभ पंत पर इस व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया गया है.
aajtak.in