Rashid Khan Eid Celebration: गुजरात टाइटन्स का ईद सेलिब्रेशन, राशिद खान ने पकाई स्पेशल अफगानी डिश

गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान राशिद खान ने ईद के मौके पर स्पेशल डिश पकाई है. गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज़ में ईद का जश्न मनाया.

Advertisement
Rashid Khan Eid Rashid Khan Eid

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • गुजरात टाइटन्स के प्लेयर्स ने मनाई ईद
  • राशिद खान ने खुद पकाई अफगानी डिश

देश में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग में भी इसकी धूम है. गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने ईद सेलिब्रेट की है. टीम के उप-कप्तान राशिद खान समेत अन्य प्लेयर्स ने ईद पर स्पेशल खाने का आनंद लिया. 

खास बात ये है कि खुद राशिद खान ने इस मौके पर स्पेशल अफगानी डिश पकाई. राशिद ने होटल के किचन में स्पेशल डिश बनाई और साथी प्लेयर्स को भी खिलाया. 
 

Advertisement

राशिद खान ईद के मौके पर सजे-धजे नज़र आए और उन्होंने शेरवानी भी पहनी. राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद के मौके पर एक रील भी शेयर की. गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान राशिद खान और कप्तान हार्दिक पंड्या ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद भी दी. 
 

आपको बता दें कि राशिद खान समेत अन्य कई प्लेयर्स रोज़े रखते हुए आईपीएल खेल रहे थे. बबल लाइफ के बीच रोज़े रखते हुए खेलना खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. गुजरात टाइटन्स इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखा रही है.

गुजरात ने अभी तक नौ मैच खेले हैं, इनमें से 8 में जीत दर्ज की है जबकि एक ही में हार मिली है. मंगलवार को भी गुजरात टाइटन्स का मुकाबला है. टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ना है, अगर गुजरात यहां एक मैच जीतती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का होगा. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement