Rahul Tripathi Catch IPL 2022: राहुल त्रिपाठी ने हवा में ही पकड़ा शुभमन गिल का कैच, गुजरात टाइटन्स ने भी बजाई ताली

सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी ने सोमवार को एक बेहतरीन कैच पकड़ा. गुजरात के शुभमन गिल को आउट करने के लिए उन्होंने अपनी बाईं ओर ज़बरदस्त छलांग लगाई और एक ही हाथ से कैच पकड़ लिया.

Advertisement
Rahul Tripathi Catch Video Rahul Tripathi Catch Video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद में जंग
  • राहुल त्रिपाठी के कैच का वीडियो हुआ वायरल

Rahul Tripathi Catch: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जंग देखने को मिली. गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और उसको शुरुआत में ही झटका लगा. पिछले मैच में शानदार बैटिंग करने वाले शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी ने शुभमन का हैरान करने वाला कैच पकड़ा. 

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जब बॉल डाली तो शुभमन ने कवर में शॉट खेला. राहुल त्रिपाठी ने अपने बाईं ओर छलांग लगा दी और एक ही हाथ से हवा में कैच लपक लिया. कैच इतना शानदार था कि भुवनेश्वर कुमार भी हैरान दिखे. 

राहुल त्रिपाठी का ये कैच सीजन का बेस्ट कैच भी बन सकता है, इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इतना ही नहीं विरोधी टीम गुजरात टाइटन्स ने भी इस कैच की तारीफ की और लिखा कि राहुल त्रिपाठी ने क्या शानदार कैच पकड़ा. 

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुभमन गिल का विकेट काफी अहम था. क्योंकि पिछले ही मैच में शुभमन ने अपनी टीम के लिए 96 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. चार मैच में शुभमन गिल 187 रन बना चुके हैं और ऑरेन्ज कैप पाने की रेस में लगे हुए हैं. 

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंदे 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडन मर्करम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी. नटराजन 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement