इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी अगले सीजन में भी टीम की कप्तानी करेंगे. एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान टॉस के वक्त इस बात की जानकारी साझा की है.
धोनी ने कही ये बात
धोनी ने इयान बिशप के सवाल का (क्या वह अगले साल खेलेंगे) जवाब देते हुए कहा, ' निश्चित रूप से मैं अगला सीजन खेलूंगा क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा. सीएसके के प्रशंसकों के लिए ऐसा करना अच्छा नहीं होगा. सीएसके के प्रशंसकों के लिए यह अच्छा नहीं होगा कि मैं चेपॉक (चेन्नई) में न खेलूं. उम्मीद है कि अगले साल टीमों को विभिन्न शहरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसलिए यह अलग-अलग जगहों पर फैन्स को थैंक्यू करने का भी अवसर मिलेगा, जहां हम मुकाबले खेलेंगे.
धोनी ने बताया, 'मुझे बहुत प्यार मिला है. यह सभी के लिए धन्यवाद कहने जैसा होगा. वह मेरा आखिरी साल होगा या नहीं, यह तय करना जल्दबाजी होगी. आप जानते हैं कि हम वास्तव में दो साल के बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से मैं अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.'
2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास
धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलना जारी रखा. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद उनकी लोकप्रियता बदस्तूर बनी हुई है. 40 साल के धोनी देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर होने के साथ ही एक वैश्विक आइकन भी हैं.
धोनी ने चेन्नई को जिताए हैं कुल छह खिताब
एमएस धोनी आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इसके अलावा उनकी कप्तानी में सीएसके पांच बार आईपीएल की उपविजेता भी रही है. यही नहीं, धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010 और 2014 में चैम्पियंस लीग का खिताब भी जीता था.
40 साल के धोनी ने इस मैच से पहले तक 233 आईपीएल मुकाबलों में 39.30 की एवरेज से 4952 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल में धोनी अब तक 135 कैच और 39 स्टंपिंग कर चुके हैं. विकेटकीपरों में धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक ही आईपीएल में 150 से ज्यादा शिकार कर पाए हैं.
aajtak.in