MS Dhoni Captaincy: 'सब नियति है', जब कप्तानी छोड़ने के 2 साल बाद धोनी ने संभाली थी टीम इंडिया की कमान

एमएस धोनी वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे कामयाब कप्तान हैं. धोनी ने साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आखिरी बार टीम इंडिया का नेतृत्व किया था.

Advertisement
MS Dhoni (File Pic: Getty) MS Dhoni (File Pic: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • धोनी करने जा रहे सीएसके की कप्तानी
  • रवींद्र जडेजा ने छोड़ दी थी कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर एमएस धोनी की कप्तानी का जलवा देखने को मिलेगा. धोनी को रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बागडोर सौंपी गई है. ऐसे में धोनी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार (1 मई) को होने वाले मुकाबले में सीएसके की कप्तानी करेंगे.

जनवरी 2017 में छोड़ी थी कप्तानी

यह पहली बार नहीं है कि धोनी ने किसी टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद फिर से यह जिम्मेदारी संभाली हो. धोनी ने साल 2017 की शुरुआत में भारतीय वनडे एवं टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उस समय धोनी ने कुल 199वें वनडे इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी कर चुके थे. ऐसे में उस समय फैन्स धोनी के इस फैसले से सन्न रह गए थे.

Advertisement

क्लिक करें: पहले अचानक छोड़ी कप्तानी, संकट में धोनी ने फिर संभाली कमान 

फिर अफगानिस्तान के खिलाफ किया नेतृत्व

फिर लगभग दो साल बाद सितंबर 2018 में धोनी को बतौर भारतीय कप्तान अपना 200वां वनडे मुकाबला खेलने को मिला. एशिया कप में अफगानिस्तान  के खिलाफ उस मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन को रेस्ट दिया गया था, जिसके चलते धोनी ने कप्तानी की बागडोर संभाली थी. खास बात यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ वह मुकाबला टाई रहा था.

धोनी ने 200वें वनडे में कप्तानी को लेकर कहा था, 'मैं वास्तव में निश्चित नहीं था कि मैं कहां खड़ा हूं. मैंने 199 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है, इसलिए इससे मुझे 200 बनाने का मौका मिला है. यह सब नियति (Destiny) है और मैं हमेशा उस पर विश्वास करता हूं.'

वनडे-टी20 में भारत के सफलतम कप्तान

Advertisement

एमएस धोनी वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे कामयाब कप्तान रहे हैं. धोनी ने भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 110 में जीत और 74 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. इसके अलावा 11 मुकाबले बेनतीजा रहे और 5 मैच टाई पर छूटे.

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो एमएस धोनी ने 72 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 42 मुकाबलों (एक बॉल आउट भी शामिल) में जीत मिली. वहीं 28 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और दो में नतीजा नहीं निकला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement