Mohsin Khan IPL 2022: संभल के मोहसिन खान कैसे बन गए IPL का उभरता सितारा, पढ़ें पूरी कहानी

लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान ने अपनी शानदार बॉलिंग से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दिल्ली के खिलाफ वह छा गए और उन्होंने चार विकेट लिए. यूपी के संभल से निकले मोहसिन की कहानी क्या है, जानिए...

Advertisement
Mohsin Khan (@IPL) Mohsin Khan (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • यूपी के मोहसिन खान आईपीएल 2022 में छा गए
  • मोहम्मद शमी के कोच ने सिखाए हैं मोहसिन को गुर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अक्सर छोटे शहरों से आए खिलाड़ी सुपरस्टार बन जाते हैं, यही इस टूर्नामेंट की ताकत है. हर बार ऐसे कई खिलाड़ी मिलते हैं, जो आईपीएल में छाते हैं. इस सीजन में भी कुछ चेहरे सामने आए हैं, इनमें से एक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले मोहसिन खान हैं, जिन्होंने अपनी बॉलिंग से हर किसी का दिल जीता है. मोहसिन खान की कहानी भी स्पेशल है...

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के संभल इलाके में जन्मे मोहसिन खान को क्रिकेट सिखाने की ट्रेनिंग के लिए उनके भाई इमरान खान ले गए थे. इमरान खान जो खुद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके थे, वह एक दिन अपने भाई मोहसिन खान को बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास ले गए. बदरुद्दीन सिद्दीकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश इलाके के काफी फेमस क्रिकेट कोच हैं, जिनके शिष्यों में मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है. 

मोहसिन खान अब जब आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, तब बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उनके क्रिकेट सफर की पूरी कहानी बताई है. बदरुद्दीन के मुताबिक, ‘करीब एक दशक पहले इमरान अपने छोटे भाई मोहसिन को हमारे यहां लेकर आया था, तब तक मोहम्मद शमी यहां से निकलकर कोलकाता चले गए थे और उनके लिए ही रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे.’ 

Advertisement

इसे पढ़ें: IPL 2022: 20 लाख में बिके थे मोहसिन खान, अब पंजाब किंग्स के खिलाफ बने जीत के हीरो

बदरुद्दीन ने बताया जब 13 साल का मोहसिन उनके पास आया, तो बहुत डांट खाता था. क्योंकि वह एक वक्त पर बॉलिंग करता और थोड़ी देर बाद ही पैड डालकर बैटिंग के लिए तैयार रहता. जिस तरह उसकी बॉडी थी, तब नहीं लगता था कि यह फास्ट बॉलर बन पाएगा. लेकिन उसकी हाइट बढ़ी और फिर उसका गेम ही बदल गया. जब गेम में बदलाव दिखा, तब उसने काफी मेहनत करना शुरू किया. 

मोहसिन खान के पिता मुल्तान खान, यूपी पुलिस में रह चुके हैं. उनको भरोसा था कि अगर बेटा बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास जा रहे हैं तो कुछ अच्छा ही होगा. नौकरी लग जाने के बाद मोहसिन के भाई इमरान अपना क्रिकेट करियर आगे नहीं बढ़ा पाए, लेकिन उन्होंने भाई के लिए काफी मेहनत की. मोहसिन खान को आगे बढ़ाने के लिए बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें कोलकाता भेजा, ताकि वहां के किसी क्लब में वह जुड़ सकें. 

मोहम्मद शमी ने की मोहसिन खान की मदद

मोहसिन खान की ट्रेनिंग में टीम इंडिया के सुपरस्टार मोहम्मद शमी ने भी मदद की. 2020 में जब पहला लॉकडाउन लगा तब वह अपने घर में ही थे, उस वक्त मोहम्मद शमी ने अमरोहा में अपने घर में बने ग्राउंड में ही मोहसिन खान को ट्रेनिंग करने के लिए जगह दी. 

Advertisement

मोहम्मद शमी ने प्राइवेट ग्राउंड बनाया हुआ है, जहां पर पिचें तैयार हैं. ऐसे में बदरुद्दीन सिद्दीकी ने मोहसिन खान को भी वहां पर बुलवाया, ताकि वह मोहम्मद शमी को देख सकें और खुद भी कुछ ट्रेनिंग कर पाएं. मोहम्मद शमी ने इसी दौरान मोहसिन खान को कई टिप्स दिए, बाद में उन्होंने मोहसिन की प्रोगरेस के बारे में पता भी किया. 

लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले मोहसिन खान मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, जहां उन्होंने कई ट्रायल भी अटेंड किए. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. अब जब लखनऊ की टीम आईपीएल में आई, तब विजय दहिया ने बतौर असिस्टेंट कोच टीम को ज्वाइन किया. 

विजय दहिया यूपी टीम के साथ पहले भी मोहसिन खान को देख चुके थे, ऐसे में उन्होंने ही मोहसिन खान को टीम में जुड़ने के लिए माहौल तायार किया. विजय दहिया कहते हैं कि मोहसिन खान को जो हाइट की वजह से एडवांटेज मिलता है, वह टीम के लिए भी फायदेमंद है. बता दें कि मोहसिन खान ने अभी तक लखनऊ के लिए चार मैच खेले हैं, इनमें वह 8 विकेट ले चुके हैं. जिसमें 16 रन देकर 4 विकेट का एक शानदार स्पेल भी शामिल है. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement