Josh Hazlewood, IPL 2022: हेजलवुड के कमाल ने बेंगलुरु को जिताया, डाला अपने करियर का बेस्ट स्पेल

मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में लखनऊ सुपर जायट्ंस टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी...

Advertisement
Josh Hazlewood (@IPL) Josh Hazlewood (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • बेंगलुरु ने लखनऊ टीम को 18 रन से हराया
  • जोश हेजलवुड ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और यह टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम को 18 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच में जीत के हीरो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे.

Advertisement

मैच में सबसे पहले कप्तान डु प्लेसिस ने जलवा दिखाया और 64 बॉल पर 96 रनों की पारी खेली. वे शतक जमाने से चूक गए. इसके बाद हेजलवुड की बारी आई और उन्होंने 4 बड़े विकेट झटकते हुए लखनऊ टीम को चारों खाने चित कर दिया. 

हेजलवुड का आईपीएल में अब तक बेस्ट परफॉर्मेंस

जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 अहम विकेट निकालते हुए आरसीबी को शानदार जीत दिलाई. IPL में हेजलवुड का यह अब तक का अपना बेस्ट स्पेल रहा. उन्होंने आईपीएल में पहली बार एक पारी में 4 विकेट झटके हैं. इससे पहले उनका बेस्ट परफॉर्मेंस पिछले ही सीजन में आया था. तब उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उस सीजन में वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.

हेजलवुड मौजूदा आईपीएल सीजन में एक बार तीन विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने यह शानदार स्पेल दिल्ली कैपिलटल्स के खिलाफ मैच में डाला था. तब हेजलवुड ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले थे.

Advertisement

हेजलवुड ने डाला IPL का अपना बेस्ट स्पेल

  • 4/25 बेंगलुरु vs लखनऊ 2022* (मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम )
  • 3/24 चेन्नई vs हैदराबाद 2021 (शारजाह)
  • 3/28 बेंगलुरु vs दिल्ली 2022 (मुंबई वानखेड़े स्टेडियम)

बेंगलुरु टीम ने लखनऊ को 18 रन से हराया

मैच में लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद बेंगलुरु टीम ने 6 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 बॉल पर 96 रनों की पारी खेली. शाहबाज अहमद ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बनाए. जवाब में लखनऊ टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और 18 रनों से यह मैच गंवा दिया. क्रुणाल पंड्या ने 28 बॉल पर 42 और कप्तान केएल राहुल ने 24 बॉल पर 30 रन बनाए. जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement