इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और यह टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम को 18 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच में जीत के हीरो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे.
मैच में सबसे पहले कप्तान डु प्लेसिस ने जलवा दिखाया और 64 बॉल पर 96 रनों की पारी खेली. वे शतक जमाने से चूक गए. इसके बाद हेजलवुड की बारी आई और उन्होंने 4 बड़े विकेट झटकते हुए लखनऊ टीम को चारों खाने चित कर दिया.
हेजलवुड का आईपीएल में अब तक बेस्ट परफॉर्मेंस
जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 अहम विकेट निकालते हुए आरसीबी को शानदार जीत दिलाई. IPL में हेजलवुड का यह अब तक का अपना बेस्ट स्पेल रहा. उन्होंने आईपीएल में पहली बार एक पारी में 4 विकेट झटके हैं. इससे पहले उनका बेस्ट परफॉर्मेंस पिछले ही सीजन में आया था. तब उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उस सीजन में वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.
हेजलवुड मौजूदा आईपीएल सीजन में एक बार तीन विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने यह शानदार स्पेल दिल्ली कैपिलटल्स के खिलाफ मैच में डाला था. तब हेजलवुड ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले थे.
हेजलवुड ने डाला IPL का अपना बेस्ट स्पेल
बेंगलुरु टीम ने लखनऊ को 18 रन से हराया
मैच में लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद बेंगलुरु टीम ने 6 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 बॉल पर 96 रनों की पारी खेली. शाहबाज अहमद ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बनाए. जवाब में लखनऊ टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और 18 रनों से यह मैच गंवा दिया. क्रुणाल पंड्या ने 28 बॉल पर 42 और कप्तान केएल राहुल ने 24 बॉल पर 30 रन बनाए. जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके.
aajtak.in