IPL 2022 SRH vs RR Predicted XI: ओपनिंग बढ़ाएगी राजस्थान का सिरदर्द, जानें RR-SRH की क्या हो सकती है प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कागज में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने काफी मजबूत नजर आ रही है. मगर राजस्थान के पास ओपनर चुनने का एक सिरदर्द भी है.

Advertisement
Riyan Parag and Saju Samson (PTI) Riyan Parag and Saju Samson (PTI)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी पेश करेगी चुनौती
  • बल्लेबाजी में राजस्थान रॉयल्स मजबूत

राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच पुणे में मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. अमूमन पुणे की विकेट गेंदबाजी के मुफीद मानी जाती है लेकिन शाम के वक्त ओस की मौजूदगी की वजह से बल्ले और गेंद से दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. टीमें पुणे की विकेट को देखर अपनी अंतिम ग्यारह का चयन करेंगी. 

Advertisement

राजस्थान के लिए ओपनर चुनने का सिरदर्द

मेगा ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है लेकिन इस टीम के पास एक सिरदर्द भी मौजूद है. टीम के पास परफेक्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन की एक चुनौती सामने है. राजस्थान के पास जोस बटलर के साथ देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल टीम में मौजूद हैं. इन तीन खिलाड़ियों में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ओपनिंग में राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा की युवा ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास मध्यक्रम में केन विलियमसन, निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज मौजूद रहेंगे. इनके अलावा हैदराबाद के पास निचले क्रम में अब्दुल समद जैसे विस्फोटक बल्लेबाज खेलते दिख सकते हैं. ऑलराउंडर में हैदराबाद वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड के साथ उतर सकता है. 

Advertisement

गेंदबाजी है हैदराबाद की ताकत

गेंदबाजी हमेशा की तरह हैदराबाद की एक ताकत है. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक के साथ यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी. नटराजन मोर्चा संभालेंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. राजस्थान की तरफ तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी नजर आएगी. इनके अलावा रियान पराग और जिमी नीशम भी गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. 

वहीं बल्लेबाजी में राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना थोड़ी मजबूत नजर आ रही है. राजस्थान के पास मध्यक्रम में मोर्चा संभालने के लिए संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के साथ जिमी नीशम और रियान पराग नजर आ सकते हैं. हालांकि हैदराबाद की गेंदबाजी इस मुकाबले को बेहतर बनाने की कोशिश जरूर करेगी. 

संभावित प्लेइंग इलेवन- 

राजस्थान रॉयल्स: देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (कीपर), संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जिमी नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (कीपर), ऐडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंग्टन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement