IPL 2022: आईपीएल में पहली बार कोई हुआ 'रिटायर्ड आउट', जानें बिना विकेट गिरे भी क्यों लौटे रविचंद्रन अश्विन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) की पारी के बाद शिमरॉन हेटमायर ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन की रणनीति के बारे में सूचित नहीं किया गया था.

Advertisement
Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • रविचंद्रन अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
  • IPL में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज

रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अश्विन ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ यह अनोखी उपलब्धि हासिल की. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद पवेलियन लौट गए.

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने 23 गेंदों पर 28 रनोंं का योगदान दिया, जिसमें दो छक्के शामिल थे. अश्विन बल्लेबाजी के दौरान थकान महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने टीम के हित में युवा खिलाड़ी रियान पराग को बैटिंग के लिए चांस देना उचित समझा. पराग ने चार गेंदों (एक छक्के सहित) पर नाबाद आठ रन बनाए.

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान राफेल बिशप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे शानदार टी20 रणनीति कहा. बिशप ने ट्वीट किया, 'अश्विन का रिटायर्ड आउट होना शानदार टी20 रणनीति है. टी20 हमें 21वीं सदी में खेल की कल्पना करने के तरीकों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है.'

Ashwin retired out is fascinating T20 tactics. T20 is causing us to rethink the way we conceive the game of in the 21st century.😊😊

Advertisement
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) April 10, 2022

राजस्थान रॉयल्स की पारी के बाद शिमरॉन हेटमायर ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन की रणनीति के बारे में सूचित नहीं किया गया था. हेटमायर ने कहा, 'मुझे इसके (अश्विन के रिटायर्ड आउट) के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वह थोड़ा थके हुए भी थे. यह एक अच्छा निर्णय था, क्योंकि बच्चे (पराग) ने हमारे लिए एक सिक्सर लगाया.'

क्या कहता है नियम?

नियम में कहा गया है कि बल्लेबाज रिटायर आउट माना जाएगा यदि वह अंपायर की अनुमति के बिना रिटायर हो जाता है और उसे अपनी पारी को फिर से शुरू करने के लिए विरोधी कप्तान की अनुमति नहीं होती है. अगर ऐसी स्थिति में वापसी नहीं होती है, तो बैट्समैन को 'रिटायर्ड के रूप में चिह्नित किया जाता है और  बल्लेबाजी औसत कैलकुलेट करने में इसे आउट माना जाता है.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement