Mohammed Siraj, RCB vs RR IPL 2022: मोहम्मद सिराज ने डुबोई RCB की लुटिया! एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले बॉलर बने

IPL 2022 सीजन के क्वालिफायर-2 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करारी हार. राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से शिकस्त दी. आरसीबी का सफर यहीं खत्म हुआ...

Advertisement
Mohammed Siraj (@IPL) Mohammed Siraj (@IPL)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • सिराज ने मौजूदा सीजन में 31 छक्के खाए
  • ब्रावो ने 2018 सीजन में 29 सिक्स खाए थे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सफर खत्म हो गया है. क्वालिफायर-2 में उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. यदि ये कहा जाए कि इस सीजन में बेंगलुरु की लुटिया डुबोने में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी बड़ा हाथ रहा है, तो गलत नहीं होगा.

दरअसल, सिराज ने एक आईपीएल इतिहास में अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. यह रिकॉर्ड उनकी टीम के लिए भी बेहद खराब है. सिराज लीग के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Advertisement

सिराज एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

सिराज ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 15 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 31 छक्के खाए. उनके बाद दूसरे नंबर पर ब्रावो मौजूद हैं, जिन्होंने 2018 सीजन में 29 छक्के खाए थे. उनके बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसारंगा का नंबर आता है. चहल ने 2015 सीजन में 28 छक्के खाए, तो हसारंगा ने मौजूदा सीजन में ही 28 छक्के खा लिए. 

किस बॉलर ने किस सीजन में खाए सबसे ज्यादा सिक्स

  • मोहम्मद सिराज - 31 छक्के, 15 मैच (2022)
  • ड्वेन ब्रावो - 29 छक्के, 16 मैच (2018)
  • युजवेंद्र चहल - 28 छक्के, 14 मैच (2015)
  • वानिंदु हसारंगा - 28 छक्के, 16 मैच (2022)

 

सिराज ने इस सीजन में सिर्फ 9 विकेट झटके

 

मौजूदा यानी 2022 आईपीएल सीजन में अब तक चहल और हसारंगा ने ही सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. आरसीबी के स्पिनर हसारंगा और राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर चहल ने बराबर 16-16 मैचों में 26-26 विकेट झटके हैं. वहीं, सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड बनाने वाले सिराज ने मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट झटके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement