PBKS vs GT: तेवतिया का धमाका, आखिरी दो बॉल पर लगातार छक्के मार गुजरात को दिलाई जीत

आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. 190 रनों के टारगेट को गुजरात ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए गिल ने 59 गेंदों पर सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली.

Advertisement
GT Won by 6 Wickets GT Won by 6 Wickets

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • IPL में आज पंजाब-गुजरात के बीच मैच
  • गुजरात की 6 विकेट से शानदार जीत

आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है. गुजरात की जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों के बीच यह मुकाबला खेला गया.

गुजरात टाइटन्स की पारी: 20 ओवर (190/4)

गुजरात की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ही ओवर में मैथ्यू वेड (6 रन) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 101 रनों की साझेदारी कर पारी को धार दी. गिल ने 59 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके एवं एक छक्के शामिल रहे. साई सुदर्शन ने भी 30 गेंद पर 35 रनों का योगदान दिया. ओडियन स्मिथ द्वारा फेंके गए मैच के आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन बनाने थे, जो उसने हासिल कर लिया.

Advertisement

पहला विकेट: मैथ्यू वेड 6 रन (32/1)

दूसरा विकेट: साई सुदर्शन (133/2)

तीसरा विकेट: शुभमन गिल 96 रन (170/3)

चौथा विकेट: हार्दिक पंड्या 27 रन (172/4)

फुल स्कोरकार्ड देखें-

पंजाब किंग्स की पारी: 20 ओवर (189/9)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने नौ विकेट पर 189 रन बनाए.  पंजाब किंग्स की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके एवं 4 छक्के शामिल थे. वहीं शिखर धवन ने 35 और जितेश शर्मा ने 23 रनों का योगदान दिया.

राहुल चाहर ने भी आखिरी ओवर्स में नाबाद 22 रनों की तूफानी पारी खेली. गुजरात टाइटन्स की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं दर्शन नालकंडे को दो, जबकिशमी, फर्ग्यूसन और हार्दिक को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.

पहला विकेट: मयंक अग्रवाल 5 रन (11/1)

Advertisement

दूसरा विकेट: जॉनी बेयरस्टो 8 रन (34/2)

तीसरा विकेट: शिखर धवन 35 रन (86/3)

चौथा विकेट: जितेश शर्मा 21 रन (124/4)

पांचवां विकेट: ओडियन स्मिथ 0 रन (124/5)

छठा विकेट: लियाम लिविंगस्टोन 64 रन (153/6)

सातवां विकेट: शाहरुख खान 15 रन (154/7)

आठवां विकेट: कैगिसे रबाडा 1 रन (156/8)

नौवां विकेट: वैभव अरोड़ा 2 रन (162/9)

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग XI: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement