IPL 2022, Mega Auction: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते दिखाई देंगे. मेगा नीलामी के पहले दिन आरसीबी ने डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके साथ ही डुप्लेसिस का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ एक दशक लंबा जुड़ाव औपचारिक रूप से समाप्त हो गया है.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
डु प्लेसिस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. सीएसके के इस पूर्व स्टार ने 100 आईपीएल मैचों में 2935 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में सीएसके के विजयी अभियान में डु प्लेसिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. पिछले सीजन डुप्लेसिस ने 16 मैचों में 633 रन बनाए थे.
डु प्लेसिस ने सीएसके फैंस के नाम वीडियो संदेश जारी किया है. सीएसके की ओर से साझा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, 'मैं चेन्नई, प्रशंसकों, कर्मचारियों, प्रबंधन और खिलाड़ियों को धन्यवाद कहने के लिए एक त्वरित वीडियो मैसेज करना चाहता था. आप मेरे लिए बहुत सारी खास यादें बनाते हैं. मुझे लगता है कि आप सबों को धन्यवाद कहना वास्तव में महत्वपूर्ण है.'
डुप्लेसिस ने कहा, 'मैंने सीएसके में अपने समय का भरपूर आनंद लिया है. मैं वहां सभी साथी खिलाड़ियों को मिस करूंगा. लेकिन जैसे ही एक दरवाजा बंद होता है, एक नया खुल जाता है और वह महान अवसरों के साथ आता है. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भविष्य में क्या होने वाला है. मेरी और मेरे परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद.'
फाफ डु प्लेसिस के आरसीबी टीम में विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने की संभावना है. इस वरिष्ठ खिलाड़ी को आरसीबी की कप्तानी भी मिल सकती है क्योंकि आईपीएल 2021 की समाप्ति के बाद कोहली कप्तानी की भूमिका से हट गए थे.
भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने शनिवार को कहा कि उन्हें 100 प्रतिशत विश्वास है कि आरसीबी आईपीएल 2022 के लिए डु प्लेसिस को अपना कप्तान बनाएगी. आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, '100 प्रतिशत. मेरी राय में वह उनके कप्तान हैं. वे अंततः निश्चित रूप से इसकी घोषणा करेंगे. अन्यथा, वे इतने लंबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करते क्योंकि अन्य विकल्प उपलब्ध हैं.'
आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मार्की प्लेयर फाफ डु प्लेसिस को खरीदने के लिए एक बोली युद्ध का सामना किया और उसमें वह सफल रही. अब सीएसके के प्रशंसक फाफ डु प्लेसिस को नहीं खरीदे जाने पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं. डु प्लेसिस एक विशेषज्ञ बल्लेबाज होने के साथ ही विश्व क्रिकेट में बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी माने जाते हैं.
aajtak.in