IPL 2022, Fantasy 11 of LSG vs KKR IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है. यह मैच शाम 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम के लिए करो या मरो का होगा. यदि केकेआर आज का मैच हारती है, तो प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. वहीं, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी.
केकेआर को बाकी बचे सभी चार मैच जीतने होंगे
पॉइंट्स टेबल में इस समय केकेआर 10 में से 4 मैच जीतकर 8वें नंबर पर काबिज है. टीम के अभी सिर्फ 8 पॉइंट्स हैं. केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अगले बचे सभी 4 मैच जीतने होंगे. यदि एक भी हारती है, तो ऐसी स्थिति में केकेआर को दूसरी टीमों की जीत-हार और पॉइंट्स-नेटरन रेट पर निर्भर रहना होगा.
वहीं, लखनऊ टीम इस समय 14 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. इस टीम ने अब तक 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं. यदि केकेआर के खिलाफ भी आज का मैच जीतती है, तो यह टीम 16 अंक के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान/कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, दुष्मंता चमीरा और रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइट राइडर्स: बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और शिवम मावी.
फैंटेसी-11
लो-रिस्क प्लेइंग-11
क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), मोहसिन खान (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, क्रुणाल पंड्या, उमेश यादव, दुश्मांता चमीरा
हाई-रिस्क प्लेइंग-11
केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), टिम साउदी (उप-कप्तान), नीतीश राणा, सुनील नरेन, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंता चमीरा, शिवम मावी और मोहसिन ख़ान.
aajtak.in