IPL 2022: 'लेग-स्पिनर को यूं ही मैच विनर नहीं कहते', युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर बोले लसिथ मलिंगा

राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने स्पिनर युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की है. मलिंगा का मानना है कि लेग-स्पिनर्स टी20 क्रिकेट के मैच विनर है.

Advertisement
Lasith Malinga (@IPL) Lasith Malinga (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • मलिंगा ने चहल की भरपूर तारीफ की
  • चहल ने KKR के खिलाफ चटकाए 5 विकेट

आईपीएल के 15वें सीजन के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने यादगार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक समेत 5 विकेट चटकाए. चहल के इस परफॉर्मेंस की बदौलत राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से मात दी. टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल करने के बाद संजू सैमसन की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Advertisement

31 साल के चहल के इस शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा गदगद दिखाई दिए. मलिंगा ने कहा कि युजवेंद्र चहल ने दिखा दिया कि आईपीएल में लेग स्पिनर को ‘मैच विनर’ क्यों कहा जाता है. चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन 17वां ओवर डाला, जिसमें सत्र की पहली हैट्रिक भी ली.

गेंदबाजी कोच मलिंगा ने कही ये बात

मलिंगा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'चहल के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. वह भारत एवं इस टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी लेग स्पिनर हैं. उन्होंने बताया कि कैसे नियंत्रित गेंदबाजी की जाती है. यह उनके लिए भी यह साबित करने का अच्छा मौका है कि वह किसी भी लेवल का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने में सक्षम है.'

मलिंगा ने आगे कहा, 'लेग स्पिनर के पास विकेट लेने के विकल्प अधिक होते हैं. उन्होंने दिखा दिया कि वह कैसे विकेट लेकर एक ओवर में मैच बदल सकते हैं. चहल ने सभी लेग स्पिनर्स को दिखा दिया कि वे मैच विनर हैं.' 

Advertisement

बटलर-चहल ने छीनी जीत: मैक्कुलम

केकेआर के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि यह अच्छा मैच था, लेकिन बटलर और चहल ने उनसे जीत छीन ली. उन्होंने कहा, 'आप चहल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को प्रेशर बनाने का मौका नहीं दे सकते. हमने अच्छा खेला लेकिन कुछ गलतियां कीं. लेकिन ऐसा होता है. अब लगातार तीन हार के बाद हमें अगले मैचों में जीत की राह पर लौटना होगा.'

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट पर 217 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 61 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement