IPL 2022: चहल की हैट्रिक पर स्टैंड में मौजूद धनश्री का ऐसा था रिएक्शन, वायरल हो रहा Video

युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ यादगार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक समेत 5 विकेट चटकाए. चहले के हैट्रिक लेने पर धनश्री वर्मा खूशी के मारे स्टैंड्स में उछल पड़ीं.

Advertisement
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • युजवेंद्र चहल ने ली सीजन की पहली हैट्रिक
  • धनश्री वर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस स्पिन गेंदबाज ने यादगार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक समेत 5 विकेट चटकाए. चहले के इस परफॉर्मेंस की बदौलत राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 रनों से मात दी. टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल करने के बाद संजू सैमसन की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Advertisement

पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी राजस्थान को चीयर करने के लिए चहल की वाइफ धनश्री वर्मा स्टेडियम में मौजूद थी. जैसे ही, चहल ने पैट कमिंस को आउट कर हैट्रिक पूरी की, धनश्री अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और खूशी के मारे स्टैंड्स में उछल पड़ीं. सोशल मीडिया पर धनश्री का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

17वें ओवर में ली हैट्रिक

चहल ने ऐतिहासिक हैट्रिक पारी के 17वें ओवर में ली. चहल उस ओवर में कुल चार खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाब रहे. पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर आगे बढ़कर गेंद को मारने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए. फिर चौथी गेंद पर चहल ने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर अगली गेंद पर चहल ने शिवम मावी को रियान पराग के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद हैट्रिक बॉल पर पैट कमिंस राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को कैच थमा बैठे.

Advertisement

युजवेंद्र चहल ने चार ओवरों में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए. यह आईपीएल करियर में चहल का पहला पांच विकेट हॉल रहा. साथ ही, चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. उनसे पहले अजित चंदीला, शेन वॉटसन, श्रेयस गोपाल और प्रवीण तांबे यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे.

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं धनश्री

युजवेंद्र चहल और धनश्री दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. धनश्री एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं और उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते हैं. धनश्री का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर लगभग 26 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करने के लिए काफी फेमस हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement