IPL 2022: बाउंड्री पर खड़े रहे रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी ने की 'कप्तानी', फिर भी हार गई चेन्नई

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 34 रन चाहिए थे. चेन्नई सुपर किग्स (CSK) की ओर से शिवम दुबे ने 19वां ओवर डाला, जिसमें कुल 25 रन आए.

Advertisement
MS Dhoni (twitter) MS Dhoni (twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट से दी मात

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. गुरुवार (31 मार्च) को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई को छह विकेट से मात दे दी. लखनऊ को 211 रनोंं का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. पहले मुकाबले में चेन्नई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ छह विकेट से ही पराजय का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

लखनऊ की पारी के दौरान सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते दिखाई दिए. ऐसे में विकेटकीपर एवं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाजों एवं फील्डर्स को को निर्देश देते नजर आए. कहने का मतलब यह है कि धोनी अप्रत्यक्ष रूप से टीम की कप्तानी कर रहे थे. हालांकि, कैप्टन कूल भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

शिवम दुबे का ओवर टर्निंग प्वाइंट

लखनऊ को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 34 रन चाहिए थे. सीएसके की ओर से शिवम दुबे ने 19वां ओवर डाला. उस 19वें ओवर में कुल 25 रन आए, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. इस मैच टर्निंग ओवर के बाद लखनऊ को जीतने के लिए छह गेंदों पर नौ रन बनाने थे. मुकेश चौधरी द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में आयुष बदोनी ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर चेन्नई का काम तमाम कर दिया.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला...

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 210 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर आठ चौके एवं एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 49, मोईन अली ने 35 और अंबति रायडू ने 27 रनोंं का बहुमूल्य योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आवेश खान, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए. 

जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 61 रनोंं की पारी खेली. वहीं प्लेयर ऑफ द मैच इविन लुईस ने नाबाद 55 और कप्तान केएल राहुल ने 40 रनोंं का योगदान दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement