IPL 2022: पहली दो गेंद पर रहाणे के काम आया DRS, तीसरी गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में रहाणे को एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था. वैसे, रहाणे इस सीजन 5 मुकाबलों में 16 की औसत से महज 80 रन बनाए हैं.

Advertisement
Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • रहाणे का बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी
  • 5 मुकाबलों में बनाए महज 80 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR से हुआ. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने थीं. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 216 रनों का विशाल टारगेट दिया था, लेकिन पूरी टीम 171 रनों पर ढेर हो गई.

बड़े लक्ष्य का पीछा करते कोलकाता की शुरुआत काफी नाटकीय अंदाज में हुई. मुस्तफिजुर रहमान द्वारा फेंके गए पारी के पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर अंपायर ने अजिंक्य रहाणे को आउट करार दिया. लेकिन दोनों ही मौके पर रहाणे ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और वह आउट होने से बच गए.

Advertisement

दो बार अंपायर ने दिया गलत आउट

पहली गेंद पर अंपायर जे मदनगोपाल ने रहाणे को कॉट बिहाइंड आउट दे दिया, जिसके बाद रहाणे ने डीआरएस लेने में देर नहीं की. टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद रहाणे के दाएं पैड के ऊपरी भाग में लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी. ऐसे में मैदानी अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा. अगली गेंद पर रहाणे को मदन गोपाल ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया, जिसके बाद रहाणे ने एक बार फिर रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि गेंद रहाणे के बैट से लगकर पैड पर टकराई थी.

तीसरी गेंद पर थे आउट लेकिन....

फिर तीसरी गेंद पर रहाणे के बैट से लगकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई, लेकिन किसी खिलाड़ी ने अपील नहीं की, जिसके चलते रहाणे आउट होने से बच गए. हालांकि, रहाणे तीन बार आउट होने से बचने के बावजूद कुछ  खास कमाल नहीं दिखा पाए. रहाणे महज 8 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए.

Advertisement

Lucky Man Ajinkya Rahane!!!#IPL2022 #KKRvDC pic.twitter.com/m6yketdUHz

— Rahul Choudhary (@Rahulc7official) April 10, 2022

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इस सीजन रहाणे ने 5 मुकाबलों में 16 की औसत से महज 80 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में रहाणे को एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीद लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement