IPL 2022, GT vs PBSK Playing XI: पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने किया डेब्यू, गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में दोनों टीमों के लिए जीत दर्ज करना जरूरी है, दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद गुजरात के हौसले बुलंद हैं.

Advertisement
Jonny Biarstow (IPL) Jonny Biarstow (IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • जॉनी बेयरस्टो की IPL में वापसी
  • पंजाब के लिए करेंगे डेब्यू
  • गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

ब्रेबोर्न स्टेडिम में खेले जा रहे आईपीएल के 15वें सीजन के 16वें मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, पंजाब किंग्स की टीम में जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है. वहीं, गुजरात टाइटंस भी दो नए चेहरों के साथ मुकाबले में उतर रही है. पंजाब किंग्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भानुका राजपक्षे की जगह मुकाबले में उतारा है.

Advertisement

विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो इस मुकाबले से पंजाब के लिए अपना डेब्यू भी किया, वह पंजाब के लिए अपनी पहली पारी में 8 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, गुजरात ने विजय शंकर की जगह साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज वरुण आरोन की जगह दर्शन नालकंडे को मुकाबले में उतारा है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के बाद जानकारी दी कि विजय शंकर पीठ में दर्द की वजह से पंजाब के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतर पाएंगे. 

आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीमों का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ट्रेंड जारी है, ब्रेबोर्न स्टेडियम में ओस के साथ विकेट भी बल्लेबाजों को फायदा पहुंचा सकती है. ऐसे में पंजाब और गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है.

पंजाब किंग्स ने अभी तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है. 

Advertisement

प्लेइंग इलेवन- 

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंग्स्टन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (कीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (कीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement