मुंबई इंडियंस (MI) के लिए राजस्थान रॉयल्स RR) के खिलाफ मुकाबले से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो गए हैं. वह फरवरी में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम में वापसी करने वाले हैं. दिल्ली के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव की वापसी एक बेहतरीन खबर है.
दोनों टीमों में दिख सकते हैं एक - एक बदलाव
मुंबई इंडियंस दिल्ली के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे अनमोलप्रीत सिंह की जगह पर सूर्यकुमार यादव को खिला सकती है. तिलक वर्मा ने दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की थी. इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम में किसी और बदलाव की संभावना नहीं नजर आ रही है. पहले मुकाबले में मुंबई की गेंदबाजी ने सभी को निराश किया था, राजस्थान की खतरनाक बल्लेबाजी के सामने उन्हें सजग रहने की जरूरत रहेगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है. राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में ऑलराउंडर नाथन कुल्टर नाइल आखिरी ओवर में चोट की वजह से अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए थे, हैदराबाद के खिलाफ उनकी गेंदबाजी भी रंग में नहीं दिखी थी. राजस्थान नाथन कूल्टर नाइल की जगह कीवी ऑलराउंडर जिमी नीशाम को मौका दे सकता है.
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया था, जिसकी वजह में सिर्फ एक बदलाव की संभावना ही दिख रही है. मुंबई के खिलाफ राजस्थान के स्पिन गेंदबाज एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल मुंबई के मध्यक्रम बल्लेबाजों खासकर कीरोन पोलार्ड को खासा परेशान कर सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान & कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, जिमी नीशाम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी
aajtak.in