Hardik Pandya IPL 2022: ...जब सीएम भूपेंद्र पटेल के सामने बोले हार्दिक पंड्या, मुझे खिचड़ी-दालभात पसंद है

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा की गुजरात टाइटन्स का खिताब जीतना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. इस दौरान सीएम ने टीम के प्लेयर्स को सम्मानित भी किया.

Advertisement
भूपेंद्र पटेल और हार्दिक पंड्या भूपेंद्र पटेल और हार्दिक पंड्या

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • गुजरात सीएम से चैम्पियन टीम की मुलाकात
  • हार्दिक ने बताया अपने फेवरेट डिश का नाम

गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीत लिया था. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में हार्दिक पंड्या की टीम ने राजस्थान पर सात विकेट से शिकस्त दी थी. जीत के बाद सोमवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने विजेता टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान पूरी टीम को सम्मानित किया गया.

Advertisement

इस मुलाकात के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या समेत टीम के प्लेयर्स ने खट्टी-मीठी बातें भी की. सीएम से मुलाकात के दौरान हार्दिक पंड्या से पूछा गया कि उन्हें कौन सा खाना अच्छा लगता है. इस पर हार्दिक पंड्या ने गुजराती में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दालभात-खिचड़ी काफी पसंद है.

शुभमन गिल को थेपला है पसंद

हार्दिक ने कहा कि वह आज भी प्रैक्टिस में अपना टिफिन लेकर जाते हैं,जिसमें दालभात जरूर होता है. ओपनर शुभमन गिल से पूछा गया कि उन्हें क्या पसंद है. इसपर शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें थेपला काफी पसंद है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा की गुजरात टाइटन्स का खिताब जीतना उनके एवं पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. सीएम ने बताया कि उन्होंने खुद कल का पूरा मैच देखा. हार्दिक पंड्या ने बताया कि गुजराती फैन्स इतने लॉयल हैं कि एक चौका होने पर पूरा स्टेडियम चीयर कर रहा था. मेरे लिए गर्व की बात हे की मेरे स्टेट के लोग मुझे इतना प्यार करते हैं.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला...

फाइनल मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने महज नौ विकेट पर 130 रन बनाए थे. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 और यशस्वी जायसवाल ने 22 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स की ओर से हार्दिक पंड्या ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं आर. साई किशोर को दो सफलताएं प्राप्त हुई थीं. जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर्स में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर शुभमन गिल ने 45 और डेविड मिलर ने 32 रनों की नाबाद इनिंग्स खेलीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement