Deepak Chahar: दीपक चाहर का IPL के बाद T20 वर्ल्ड कप में भी खेलना मुश्किल, 4 महीने रहेंगे दूर

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल 2022 सीजन से बाहर हो चुके. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था...

Advertisement
Deepak Chahar (@BCCI) Deepak Chahar (@BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • पीठ की चोट से जूझ रहे दीपक चाहर
  • आईपीेएल 2022 सीजन से बाहर हो चुके

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं. इस कारण वे पहले ही आईपीएल 2022 सीजन से बाहर हो चुके हैं. अब उनके सामने इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक चाहर पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. उनका स्कैन किया गया. इसमें पता चला है कि पीठ की चोट के चलते दीपक को कम से कम 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा. 

पैर के बाद लगी पीठ में चोट से ज्यादा परेशानी

दरअसल, फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर के पैर में चोट लगी थी और उन्हें अपना स्पेल पूरा किए बगैर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. चाहर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. पैर में चोट के बाद दीपक बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन में थे.

रिहैबिलिटेशन के दौरान ही दीपक फिट होने लगे थे और बॉलिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी, लेकिन इसी दौरान उन्हें पीठ में भी चोट की शिकायत हुई. यह चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. यही कारण है कि स्कैन के बाद दीपक को कम से कम 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने को कहा है.

Advertisement

मेगा ऑक्शन में दीपक के लिए 14 करोड़ की बोली लगी

दीपक चाहर पिछले आईपीएल सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे. चेन्नई टीम ने दीपक को रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में दोबारा खरीद लिया. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने दीपक को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए लिए 14 करोड़ रुपए की बोली लगाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement