CSK Vs GT Predicted XI IPL 2022: CSK से मुकाबले से पहले धोनी से मिले हार्दिक पंड्या, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है. दोनों खिलाड़ियों की टीम रविवार को आमने-सामने होंगी.

Advertisement
Hardik Pandya, Ms Dhoni Hardik Pandya, Ms Dhoni

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • आईपीएल 2022 में चेन्नई-गुजरात का मैच
  • हार्दिक ने एमएस धोनी से की मुलाकात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार (17 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच जंग होनी है. यह पहली बार होगा जब दोनों टीमों एक-दूसरे के सामने होंगी. मैच से पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात की है. 

हार्दिक पंड्या हमेशा ही एमएस धोनी को अपना बड़ा भाई बताते आए हैं और दोनों की बॉन्डिंग खास रही है. हार्दिक ने एमएस धोनी के साथ मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है. हार्दिक पंड्या ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है, ‘My Main Man’.  

Advertisement

अगर मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स की टीम इस वक्त ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है. गुजरात ने अपने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं, जबकि सिर्फ एक मैच में ही उसे हार मिली है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक एक ही मैच जीत पाई है. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और उनमें एक में जीत जबकि चार में हार मिली है. चेन्नई की टीम चाहेगी कि वह अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखे. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है, नज़र डालिए..

ये हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग-11: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, महेश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी, क्रिस जॉर्डन

ये हो सकती है गुजरात की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज़/मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement