Mukesh Choudhary, IPL 2022: ब्रावो नहीं खेले, पर इस गेंदबाज को सौंपी थी जिम्मेदारी, धोनी ने भी किया गाइड

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद टीम 6 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. ड्वेन ब्रावो यह मैच नहीं खेल सके थे. जबकि धोनी ने सीएसके की कप्तानी संभाल ली है...

Advertisement
Mukesh Choudhary (@IPL) Mukesh Choudhary (@IPL)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • मुकेश ने 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट निकाले
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 13 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों के अंतर से शिकस्त दी है. इस मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो नहीं खेले थे, लेकिन उन्होंने टीम की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को सौंपी थी.

इतना ही नहीं, बल्कि ब्रावो की गैरमौजूदगी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मुकेश चौधरी को काफी गाइड किया. जब आखिरी ओवर में जीत के लिए हैदराबाद टीम को 38 रनों की जरूरत थी, जब मुकेश से ही निर्णायक ओवर कराया था. इसमें मुकेश ने 24 रन लुटाए, लेकिन जीत चेन्नई के पाले में ही की. मैच में मुकेश ने 4 ओवरों में 46 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए.

Advertisement

पावरप्ले में मुकेश चौधरी ने दिलाईं लगातार दो सफलताएं

मैच के बात मुकेश चौधरी ने कहा, 'हैदराबाद टीम ने शुरुआती 5 ओवरों तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था, इसलिए मेरे ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार था. मैं जानता था कि मैं एक कैच भी छोड़ चुका हूं, लेकिन मैं एक विकेट लेना चाहता था और शुक्रगुजार हूं कि मैंने लिया भी.' दरअसल, पारी का छठा ओवर मुकेश ने ही किया था और इसमें आखिरी दो बॉल पर दो विकेट झटके थे. उन्होंने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को शिकार बनाया था.

'मैच के आखिरी ओवर से पहले धोनी ने कुछ स्पेशल नहीं कहा'

ब्रावो और धोनी को लेकर मुकेश ने कहा, 'ब्रावो यह मैच नहीं खेल रहे थे, ऐसे में पावरप्ले में मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी हो गई थी. ब्रावो काफी अनुभवी हैं और लगातार मुझे गाइड करते रहते हैं. मैच से एक दिन पहले ब्रावो ने मुझसे कहा था कि वो यह मैच नहीं खेलेंगे, ऐसे में मुझे ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी. टीम का माहौल भी काफी सपोर्टिव है. मैच का आखिरी ओवर करने से पहले धोनी ने मुझसे कुछ स्पेशल नहीं कहा था. उन्होंने सिर्फ यही कहा था कि मैं सिर्फ स्टम्प टू स्टम्प गेंदबाजी करूं और कुछ अलग ट्राई ना करूं.'

Advertisement

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने इसी सीजन से आईपीएल में डेब्यू किया है. वह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं. इस अनकैप्ड प्लेयर को चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में बेहद सस्ते में खरीदा है. चेन्नई टीम ने मुकेश को 20 लाख रुपए बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया. मुकेश ने अब तक 8 मैच खेले, जिसमें 11 विकेट झटके हैं.

चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से हराया

हैदराबाद टीम के खिलाफ मैच में धोनी की सीएसके टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 202 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 बॉल पर 99 और डेवॉन कॉन्वे ने 55 बॉल पर 85 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में हैदराबाद टीम 6 विकेट पर 189 रन ही बना सकी और 13 रनों के अंतर से मैच गंवा दिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 33 बॉल पर 64 और कप्तान केन विलियमसन ने 37 बॉल पर 47 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement