इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला गया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें लखनऊ टीम ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस सीजन में लखनऊ टीम की यह पहली जीत रही.
मैच में लखनऊ टीम को आखिर में 12 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी और उनके पास 6 विकेट बाकी थे. चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने 19वां ओवर तेज गेंदबाज शिवम दुबे को दिया. ओवर की पहली ही बॉल पर क्रीज पर मौजूद आयुष बदोनी ने स्वीप शॉट खेलते हुए डीप स्क्वेयर लेग पर लंबा छक्का जड़ दिया.
महिला के चोटिल होने का वीडियो वायरल
यह बॉल स्टैंड में जाकर सीधे एक महिला फैन के सिर पर लगी. कैमरे में देखा गया कि बॉल लगने के बाद महिला फैन सिर को पकड़े नजर आई. कमेंटेटर्स भी उस वक्त कह रहे थे कि उम्मीद है महिला को ज्यादा चोट नहीं लगी हो. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लखनऊ ने 210 रन चेज कर मैच जीता
दरअसल, मैच में चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे. मैच में रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 50 और शिवम दुबे ने 30 गेंदों पर 49 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 211 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने 45 गेंदों पर 61 और इविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली. बदोनी ने 9 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के जड़े.
लुईस और बदोनी ने 13 बॉल पर 40 रन जड़े
रन चेज करते हुए लखनऊ टीम के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने ओपनिंग में शानदार शुरुआत दी थी. दोनों ने 62 गेंदों पर 99 रनों की शानदार पार्टनरशिप की थी. इसके बाद आखिर में इविन लुईस और आयुष बदोनी ने मिलकर 13 गेंदों पर नाबाद 40 रन जड़ते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
aajtak.in