IPL 2022: परिवार संग मैच देखने पहुंचे आकाश अंबानी, KKR का विकेट गिरने पर ऐसे किया रिएक्ट

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेला. इस दौरान मुंबई इंडियंस टीम के ऑनर आकाश अंबानी भी मैदान में नज़र आए. वह अपने परिवार के साथ मैच देखने पहुंचे थे.

Advertisement
Akash Ambani With Family Akash Ambani With Family

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला
  • स्टैंड में फैमिली संग दिखे आकाश अंबानी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला. मुंबई इंडियंस ने मैच में शानदार खेल दिखाया हालांकि टीम को आखिर में हार नसीब हुई. इस बीच मैदान में टीम के मालिक भी नज़र आए. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी अपने परिवार के साथ मैदान में मौजूद रहे. 

Advertisement

आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका के साथ वीआईपी स्टैंड्स में दिखाई दिए. मुंबई इंडियंस की टीम जब बॉलिंग कर रही थी, उस वक्त जब कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा का विकेट गिरा. तब टीवी स्क्रीन पर आकाश अंबानी और उनके परिवार का रिएक्शन दिखाया गया. 

मुंबई इंडियंस को सफलता मिलते ही आकाश अंबानी जोश में आ गए और रिएक्ट किया. बता दें कि अक्सर आकाश अंबानी मुंबई इंडियंस के मैच में नज़र आते हैं. आकाश के अलावा उनकी मां नीता अंबानी भी लगातार आईपीएल के मैच में दिखाई देती हैं. 

बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी साल 2019 में हुई थी. दोनों 2020 में एक बेटे के पिता भी बने. आकाश-श्लोका का बेटा पृथ्वी अंबानी हाल ही में स्कूल जाना शुरू हुआ है. पृथ्वी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सु्र्खियां बटोरी हैं.

Advertisement

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल और पॉपुलर टीम में से एक है. टीम ने अबतक पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. सभी खिताब रोहित शर्मा की अगुवाई में जीते गए हैं और वही टीम इंडिया के भी तीनों फॉर्मेट में कप्तान भी हैं. बुधवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाए थे, लेकिन कोलकाता के पैट कमिंस की आंधी में मुंबई ऐसे उड़ी कि वापसी करना मुश्किल हो गया. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement