पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पिछले ढाई साल से शतक नहीं निकला है. इस बात का मलाल जितना कोहली हो होगा, उससे कहीं ज्यादा उनके फैन्स को है. इसकी बानगी IPL 2022 सीजन में भी देखने को मिली है.
कोहली के शतक का इंतजार कर रही एक फीमेल फैन ने पोस्टर के जरिए बताया कि जब तक कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां शतक नहीं लगाएंगे, तब तक वह डेट पर नहीं जाएगी. यह फैन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान शनिवार को दिखाई दी.
शनिवार को पुणे के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने थे, जिसमें कोहली की टीम ने बाजी मार ली.
इस मैच में कोहली के लिए फैन्स की दीवानगी दिखाई दी, तो रोहित शर्मा के चाहने वाले भी किसी मामले में पीछे नहीं रहे. मैच के दौरान ही एक शख्स मैदान पर घुस आया और रोहित से मिलने के लिए उनके करीब तक पहुंच गया था.
व्यक्ति को पास आते देख रोहित शर्मा भी लगातार पीछे हटते रहे. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वे उस फैन से कह रहे हों कि मैच में यह सब अलाउड नहीं है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
यह वाकया आरसीबी की बैटिंग के दौरान 12वें ओवर के बाद हुआ. उस समय विराट कोहली और अनुज रावत क्रीज पर मौजूद थे और टीम का स्कोर एक विकेट पर 86 रन था. रोहित और फैन के बीच सबकुछ होते देख कोहली भी मुस्कुराने लगे थे.
मैच में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 152 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. अनुज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 47 बॉल पर ताबड़तोड़ तरीके से 66 रन की पारी खेली.
All Photo Credit: IPL and Twitter.