Advertisement

IPL 2022

MS Dhoni IPL 2022: एक रनआउट से ही छा गए एमएस धोनी, फैन्स को याद आया बांग्लादेश वाला मोमेंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला. रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एमएस धोनी ने एक रनआउट किया, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छा गए.

  • 2/8

पंजाब किंग्स के खिलाफ जब चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग जारी थी, तब दूसरे ओवर में क्रिस जॉर्डन की बॉल पर एमएस धोनी ने भानुका राजापक्षा को रनआउट किया. बॉल क्रीज़ के पास ही थी, तब पीछे से धोनी दौड़कर आए बॉल को लपका और विकेट की ओर छलांग लगा दी. 
 

  • 3/8

चालीस साल की उम्र में एमएस धोनी की ऐसी फिटनेस का सोशल मीडिया फैन हो गया. टीवी पर कमेंटेटर्स से लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने एमएस धोनी के इस रनआउट की तारीफ की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद भी ऐसी फिटनेस की तारीफ की.

Advertisement
  • 4/8

खास बात ये रही कि फैन्स को इसी रनआउट से एक और पुराना रनआउट याद आ गया. जो एमएस धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप 2016 के मुकाबले में आखिरी बॉल पर किया था. तब टीम इंडिया ने धोनी के कमाल से एक रन से मैच जीता था. 

  • 5/8

इस रनआउट के अलावा एमएस धोनी का एक और रिएक्शन वायरल हुआ. जब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक कैच पकड़ी, लेकिन तुरंत अंपायर को थर्ड अंपायर के पास जाने की अपील की. क्योंकि वह कैच को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं थे. 

  • 6/8

महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह मैच खास है, क्योंकि यह उनका 350वां टी-20 मुकाबला है. एमएस धोनी ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे आगे सिर्फ टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ही हैं.  

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने इस आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी. एमएस धोनी ने टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले अपने फैन्स को चौंकाया था और रवींद्र जडेजा के हाथ में सीएसके की कमान दे दी थी. 

  • 8/8

All Photos: @IPL/Screengrab 

Advertisement
Advertisement