इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का जीत का सिलसिला लगातार जारी है. 17 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में हैदराबाद को 7 विकेट से बड़ी जीत मिली. टीम की यह इस सीजन में लगातार चौथी जीत है. ऐसे में टीम की को-ऑनर काव्या मारन एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं. (File Pic)
सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्करम ने जब पंजाब किंग्स के खिलाफ छक्का लगाकर जीत हासिल की, तब काव्या मारन खुशी से झूम उठीं. काव्या मारन का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. (File Pic)
काव्या मारन लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं और ग्राउंड में उनकी मौजूदगी फैन्स को काफी भाती है. काव्या मारन का रिएक्शन अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है. अब जब सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार जीत मिल रही है, ऐसे में तब काव्या की हंसती हुई तस्वीरें फैन्स को पसंद आ रही हैं. (File Pic)
17 अप्रैल को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग की थी. पंजाब ने 151 का स्कोर बनाया, इस मैच में शिखर धवन ने टीम की कप्तानी की थी. पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली.
सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ तीन विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से एडन मार्करम ने 41 रनों की पारी खेली. मार्करम ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में एक बार फिर उमरान मलिक ने अपना कमाल दिखाया. चार ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. सबसे खास पारी का आखिरी ओवर रहा, जिसमें उमरान ने एक भी रन नहीं दिया और तीन विकेट लिए. इनके अलावा एक रन आउट भी हुआ.
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो अभी तक टीम ने 6 मैच खेले हैं. हैदराबाद को शुरुआती दो मैच गंवाने पड़े थे, लेकिन उसके बाद टीम ने चेन्नई, गुजरात, कोलकाता और पंजाब को मात दी है.
All Photos: @IPL