Advertisement

IPL 2022

Who is Ayush Badoni IPL 2022: कौन है 20 लाख में बिकने वाला आयुष बदोनी? जिसने हार्दिक के ओवर में तबाही मचा दी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST
  • 1/8

आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से हुआ. मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच खेला गया, जहां गुजरात को 5 विकेट से रोमांचक जीत मिली. राहुल तेवतिया जीत के हीरो रहे, जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाए.

  • 2/8

इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी का जलवा देखने को मिला. बदोनी ने 41 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके एवं तीन छक्के शामिल थे. उन्हें वरुण एरोन ने चलता किया. आउट होने से पहले उन्होंने हार्दिक पंड्या समेत बाकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

  • 3/8

टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या के 15वें ओवर में आयुष ने अपने इनिंग्स को मोमेंटम प्रदान किया. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर आयूष ने एक छक्का और दो चौके लगाए. जबकि दीपक हुड्डा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया. इस ओवर में कुल 19 रन आए जिसने लखनऊ की पारी को ट्रैक पर लौटाया.

Advertisement
  • 4/8

आयुष बदोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2018 में तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अंडर -19 क्रिकेट मुकाबले में सिर्फ 28 गेंदों में 52 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें 20 लाख रुपये में साइन किया था.

  • 5/8

बदोनी सिर्फ 22 साल के हैं और उन्होंने जनवरी 2021 में मुंबई के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में दिल्ली के लिए 5 घरेलू टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर सिर्फ 8 रन दर्ज हैं.

  • 6/8

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 55 और आयुष बदोनी ने 54 रनों की पारी खेली.

 

Advertisement
  • 7/8

गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहम्मद शमी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा वरुण एरोन को दो और राशिद खान को एक सफलता मिली.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)

Advertisement
Advertisement