आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है. इस सीजन का चौथा मैच आज (सोमवार) को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास करिश्माई खिलाड़ी हैं. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ओवरऑल 21 मैच खेल गए हैं. जिनमें पंजाब ने 8 मैच जीतें हैं तो राजस्थान ने 12. राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं संजु सैमसन. पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं केएल राहुल. देखें वीडियो.