Advertisement

IPL 2021, DC Vs SRH: चोट के बाद लौटे अय्यर का कमाल, Delhi को छक्का जड़ दिलाई जीत

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2021, 7:32 AM IST

IPL 2021, DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी मात दी. चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली और छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. दिल्ली की टीम को 135 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 2 ओवर पहले ही पार कर लिया.

Shreyas Iyer

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2021 का 33वां मैच
  • दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराया
  • श्रेयस अय्यर ने बनाए 47 रन
  • 134 रन ही बना पाई थी हैदराबाद

IPL 2021, DC Vs SRH:  दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली की जीत हुई है. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर फेल साबित हुई.

11:07 PM (4 वर्ष पहले)

Point Table में नंबर वन हुई दिल्ली

Posted by :- Mohit Grover

.

10:59 PM (4 वर्ष पहले)

छक्का जड़कर श्रेयस अय्यर ने दिलाई जीत

Posted by :- Mohit Grover

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है. श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई है, इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. श्रेयस अय्यर ने 47 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 35 रन बनाए हैं. 

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

पंत के तूफान में उड़ गई हैदराबाद

Posted by :- Mohit Grover

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो गई है. दिल्ली को अब सिर्फ 9 रनों की जरूरत है. ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और तेजी से मैच खत्म करने की ओर बढ़ चुके हैं. 

10:46 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी चार ओवर में 25 रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी जारी है और 16 ओवर का मैच खत्म हो गया है. आखिरी चार ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 25 रन चाहिए.

Advertisement
10:42 PM (4 वर्ष पहले)

जब उड़ गया ऋषभ पंत का बल्ला

Posted by :- Mohit Grover
10:37 PM (4 वर्ष पहले)

Iyer का जबरदस्त कमबैक

Posted by :- Mohit Grover

चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी जारी है. दो चौके और एक छक्का जड़कर श्रेयस ने रनों की स्पीड को बढ़ाया और अब दिल्ली तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है. दिल्ली को आखिरी 6 ओवर में सिर्फ 39 रनों की जरूरत है.

10:21 PM (4 वर्ष पहले)

Rashid Khan ने किया कमाल, शिखर धवन आउट

Posted by :- Mohit Grover

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप होते ही जोड़ी टूट गई है. राशिद खान ने शिखर धवन (42 रन) को कैच आउट करवाया और इसी के साथ हैदराबाद ने मैच में वापसी की है. अब कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं, आखिरी 9 ओवर में दिल्ली को 62 रन चाहिए. 

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की टीम 50 के पार

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है. 12 ओवर में अब दिल्ली को 84 रनों की जरूरत है. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और हैदराबाद की टेंशन भी बढ़ रही है. 

9:56 PM (4 वर्ष पहले)

Powerplay में Delhi Capitals की बल्ले-बल्ले

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी का पावरप्ले खत्म हो गया है और 6 ओवर में दिल्ली 39 रनों पर है. अभी तक एक विकेट गिरा है और शिखर धवन रंग में दिख रहे हैं. हैदराबाद को वापसी करने के लिए विकेट निकालना होगा और उसकी सबसे बड़ी उम्मीद राशिद खान ही हैं. 

Advertisement
9:47 PM (4 वर्ष पहले)

शिखर धवन के पास आई Orange Cap

Posted by :- Mohit Grover

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान शिखर धवन ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली है. अभी तक केएल राहुल रन बनाने के मामले में नंबर वन थे. 

9:43 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi को लगा पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है, पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट चुके हैं. खलील अहमद की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने शॉ की शानदार कैच पकड़ी. पृथ्वी शॉ सिर्फ 11 रन ही बना पाए, अब उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर आए हैं जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. 

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सधी हुई शुरुआत हुई है. दो ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 12 रन बन चुके हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है. दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ही ओपनर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में हैं.

 

मैदान के बाहर भी हिट है, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी...

9:27 PM (4 वर्ष पहले)

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी करने उतरे

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की टीम 135 रनों का टारगेट पूरा करने के लिए उतरी है. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर रहे हैं. दोनों ही इस सीजन में अच्छी फॉर्म में थे, हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने बॉलिंग की शुरुआत की है. 

9:14 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi के सामने 135 रनों का टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 135 रनों का टारगेट रखा है. हैदराबाद की टीम सिर्फ 134 रन बना पाई और अपने 9 विकेट गंवा बैठी. अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए और अंत में कुछ राशिद खान ने अपना जादू दिखाया. लेकिन आखिरी ओवर में राशिद खान भी आउट हो गए हैं, एक रन को दो रन में तब्दील करने के चक्कर में राशिद खान रन आउट हो गए. अब हैदराबाद को सिर्फ अपने गेंदबाजों से उम्मीद है. 

Advertisement
9:04 PM (4 वर्ष पहले)

बड़ा स्कोर करने से चूके अब्दुल समद

Posted by :- Mohit Grover

आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाने के चक्कर में अब्दुल समद अपना विकेट गंवा बैठे. अब्दुल समद ने 21 बॉल में 28 रन बनाए और एक छक्का भी लगाया. हालांकि, रबाडा की बॉल पर ऋषभ पंत ने उन्हें कैच आउट किया.

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी चार ओवर में क्या होगा कमाल?

Posted by :- Mohit Grover

पारी के आखिरी चार ओवर खेले जा रहे हैं और अब युवाओं पर दारोमदार है. राशिद खान और अब्दुल समद से ही बड़े स्कोर तक की उम्मीद है. 17वें ओवर तक हैदराबाद की टीम सिर्फ 107 के स्कोर तक पहुंची है. 

8:47 PM (4 वर्ष पहले)

Jason Holder भी आउट हुए, लड़खड़ा गई हैदराबाद

Posted by :- Mohit Grover

सिर्फ दस रन बनाकर जेसन होल्डर भी आउट हो गए हैं और इसी के साथ हैदराबाद का बड़ा स्कोर बनाने का मिशन भी अधूरा दिख रहा है. अब सिर्फ 5 ओवर बचे हैं और हैदराबाद अभी सिर्फ 90 रन पर ही है और 6 विकेट गंवा चुका है. 

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

केदार जाधव भी सस्ते में लौटे

Posted by :- Mohit Grover

हैदराबाद की टीम को दिल्ली के खिलाफ पार्टनरशिप बनाने का मौका ही नहीं मिल रहा है. नॉर्कया ने केदार जाधव को भी सस्ते में वापस लौटा दिया है. 13 ओवर तक हैदराबाद की टीम सिर्फ 75 रन पर पहुंच पाई है और उसके पांच विकेट गिर चुके हैं. केदार जाधव ने इसी के साथ अपना रिव्यू भी गंवा दिया, क्योंकि LBW दिए जाने पर उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया था. 

8:24 PM (4 वर्ष पहले)

विलियमसन के बाद मनीष पांडे भी वापस लौटे

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई है. 10 ओवर में ही हैदराबाद के चार विकेट गिर गए हैं, कप्तान केन विलियमसन के बाद मनीष पांडे भी वापस लौट गए हैं. 

Advertisement
8:16 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन की वापसी, विकेट लेने से चूके

Posted by :- Mohit Grover

ब्रेक के बाद रविचंद्रन अश्विन ने वापसी की है. मार्कस स्टॉइनस को चोट लगी थी इसलिए वो अपना ओवर पूरा नहीं कर सके. टी-20 में रविचंद्रन अश्विन की वापसी खास है, क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वायड में उन्हें जगह मिली है. अश्विन अपने पहले ही ओवर में केन विलियमसन का विकेट लेने से चूक गए. कप्तान ऋषभ पंत से विकेट के पीछे एक एज वाला कैच नहीं पकड़ा गया. 

हालांकि, केन विलियमसन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर दिया. 

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

रनरेन बढ़ाने की चुनौती

Posted by :- Mohit Grover

8.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर दो विकेट खोकर 45 रन है. अभी पहला टाइम आउट हुआ है, मनीष पांडे और केन विलियमसन क्रीज पर हैं. दोनों के सामने ही मौजूदा रनरेट को तेज़ करने का चैलेंज है. 

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Capitals के नाम रहा पावरप्ले

Posted by :- Mohit Grover

हैदराबाद की टीम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई. शुरुआती 6 ओवर में स्कोर सिर्फ 33 रन रहा और दोनों ओपनर वापस लौट गए. नॉर्कया और रबाडा ने शानदार बॉलिंग की है, अब हैदराबाद के सामने बड़े स्कोर तक पहुंचने की ज़रुरत है.

नॉर्कया की शानदार बॉलिंग पर मीम भी बन रहे हैं.

7:55 PM (4 वर्ष पहले)

Powerplay में Delhi का जलवा

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी जारी है, पांचवें ओवर में ही ऋद्धिमान साहा भी आउट हो गए हैं. रबाडा की शानदार बॉल पर साहा दिल्ली के गब्बर शिखर धवन को आसान सा कैच दे बैठे. पावरप्ले में ही दिल्ली ने हैदराबाद के दोनों ओपनर्स को वापस भेज दिया है. ऋद्धिमान साहा सिर्फ 18 रन बनाकर वापस लौटे हैं. ऋद्धिमान साहा की जगह अब मनीष पांडे क्रीज़ पर लौटे हैं. (शिखर धवन ने अपने गब्बर अंदाज में मनाया जश्न)

7:50 PM (4 वर्ष पहले)

Axar Patel के रूप में पहला बॉलिंग चेंज

Posted by :- Mohit Grover

ऋषभ पंत ने बॉलिंग में पहला बदलाव किया है और चौथे ही ओवर में अक्षर पटेल बॉलिंग करने आ गए हैं. खास बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन टीम में हैं और अक्षर पटेल से बॉलिंग करवाई जा रही है. क्योंकि दोनों ही राइट हैंड बैटर क्रीज़ पर हैं इसलिए ये फैसला लिया गया है. 

SRH का स्कोर: 4 ओवर, 23-1

Advertisement
7:48 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi के Anrich Nortje की धारदार बॉलिंग

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से साउथ अफ्रीका के नॉर्किया इस वक्त शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. नॉर्किया लगातार 145 KMPH की अधिक की स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं. नॉर्किया की बॉलिंग का कमाल है कि डेविड वॉर्नर करीब 5 साल बाद आईपीएल में ज़ीरो पर आउट हुए हैं. 

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

विलियमसन और साहा से पार्टनरशिप की उम्मीद

Posted by :- Mohit Grover

2 ओवर खत्म होने के बाद हैदराबाद का स्कोर 13 रन है. कैप्टन विलियमसन और साहा क्रीज़ पर हैं. डेविड वॉर्नर के रूप में एक विकेट पहले ही गिर चुका है और अब जरूरत एक अच्छी पार्टनरशिप की है. 

7:34 PM (4 वर्ष पहले)

David Warner का निराशाजनक कमबैक

Posted by :- Mohit Grover

डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में वापसी यादगार नहीं रही है. मैच की तीसरी ही बॉल पर डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए. नॉक्या की गेंद पर डेविड वॉर्नर बाहरी किनारा लगा बैठे और चलते बने. 

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए हैं, दूसरी ही गेंद पर दिल्ली ने उनके खिलाफ रिव्यू ले लिया. लेकिन केन विलियमसन नॉटआउट ही रहे. 

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

दिखेगा कैप्टन पंत का जलवा?

Posted by :- Mohit Grover
7:09 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के लिए अय्यर की वापसी, प्लेइंग 11 में आए वॉर्नर

Posted by :- Mohit Grover

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता है और दिल्ली को पहले बॉलिंग करने के लिए बुलाया है. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एम. स्टॉइनस, एस. हेटमेयर, रवि. अश्विन, रबाडा, आवेश खान, नोर्तजे
हैदराबाद की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के. अहमद
 

Advertisement
7:00 PM (4 वर्ष पहले)

IPL में फिर कोरोना की एंट्री

Posted by :- Mohit Grover

आज होने वाले मैच से पहले ही हैदराबाद की टीम के टी. नटराजन कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. उनके संपर्क में आए 6 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ सकते हैं...

क्लिक करें: IPL में फिर कोरोना की एंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी पॉजिटिव, आज है दिल्ली से मैच

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

लौट आए हैं श्रेयस अय्यर

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के लिए मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है. अब देखते हैं कि वो प्लेइंग 11 में जगह बना पाते हैं या नहीं. श्रेयस की गैरमौजूदगी में ही ऋषभ पंत को कप्तानी मिली थी, हालांकि अभी भी इस सीजन के लिए पंत ही कप्तान हैं. 

6:54 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली बनाम हैदराबाद

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली और हैदराबाद के बीच IPL में अबतक हुए मुकाबलों में हैदराबाद ने बाजी मारी है. SRH 11 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने 8 मैच जीते हैं. आज दिल्ली अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगी. हालांकि, आखिरी 5 में से 3 मैच में दिल्ली ने ही बाज़ी मारी है.