IPL 2021, DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली की जीत हुई है. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर फेल साबित हुई.
.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है. श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई है, इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. श्रेयस अय्यर ने 47 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 35 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो गई है. दिल्ली को अब सिर्फ 9 रनों की जरूरत है. ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और तेजी से मैच खत्म करने की ओर बढ़ चुके हैं.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी जारी है और 16 ओवर का मैच खत्म हो गया है. आखिरी चार ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 25 रन चाहिए.
चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी जारी है. दो चौके और एक छक्का जड़कर श्रेयस ने रनों की स्पीड को बढ़ाया और अब दिल्ली तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है. दिल्ली को आखिरी 6 ओवर में सिर्फ 39 रनों की जरूरत है.
शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच 50 रन की पार्टनरशिप होते ही जोड़ी टूट गई है. राशिद खान ने शिखर धवन (42 रन) को कैच आउट करवाया और इसी के साथ हैदराबाद ने मैच में वापसी की है. अब कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं, आखिरी 9 ओवर में दिल्ली को 62 रन चाहिए.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है. 12 ओवर में अब दिल्ली को 84 रनों की जरूरत है. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और हैदराबाद की टेंशन भी बढ़ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी का पावरप्ले खत्म हो गया है और 6 ओवर में दिल्ली 39 रनों पर है. अभी तक एक विकेट गिरा है और शिखर धवन रंग में दिख रहे हैं. हैदराबाद को वापसी करने के लिए विकेट निकालना होगा और उसकी सबसे बड़ी उम्मीद राशिद खान ही हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान शिखर धवन ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली है. अभी तक केएल राहुल रन बनाने के मामले में नंबर वन थे.
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है, पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट चुके हैं. खलील अहमद की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने शॉ की शानदार कैच पकड़ी. पृथ्वी शॉ सिर्फ 11 रन ही बना पाए, अब उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर आए हैं जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सधी हुई शुरुआत हुई है. दो ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 12 रन बन चुके हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है. दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ही ओपनर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में हैं.
मैदान के बाहर भी हिट है, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी...
दिल्ली की टीम 135 रनों का टारगेट पूरा करने के लिए उतरी है. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर रहे हैं. दोनों ही इस सीजन में अच्छी फॉर्म में थे, हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने बॉलिंग की शुरुआत की है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 135 रनों का टारगेट रखा है. हैदराबाद की टीम सिर्फ 134 रन बना पाई और अपने 9 विकेट गंवा बैठी. अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए और अंत में कुछ राशिद खान ने अपना जादू दिखाया. लेकिन आखिरी ओवर में राशिद खान भी आउट हो गए हैं, एक रन को दो रन में तब्दील करने के चक्कर में राशिद खान रन आउट हो गए. अब हैदराबाद को सिर्फ अपने गेंदबाजों से उम्मीद है.
आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाने के चक्कर में अब्दुल समद अपना विकेट गंवा बैठे. अब्दुल समद ने 21 बॉल में 28 रन बनाए और एक छक्का भी लगाया. हालांकि, रबाडा की बॉल पर ऋषभ पंत ने उन्हें कैच आउट किया.
पारी के आखिरी चार ओवर खेले जा रहे हैं और अब युवाओं पर दारोमदार है. राशिद खान और अब्दुल समद से ही बड़े स्कोर तक की उम्मीद है. 17वें ओवर तक हैदराबाद की टीम सिर्फ 107 के स्कोर तक पहुंची है.
सिर्फ दस रन बनाकर जेसन होल्डर भी आउट हो गए हैं और इसी के साथ हैदराबाद का बड़ा स्कोर बनाने का मिशन भी अधूरा दिख रहा है. अब सिर्फ 5 ओवर बचे हैं और हैदराबाद अभी सिर्फ 90 रन पर ही है और 6 विकेट गंवा चुका है.
हैदराबाद की टीम को दिल्ली के खिलाफ पार्टनरशिप बनाने का मौका ही नहीं मिल रहा है. नॉर्कया ने केदार जाधव को भी सस्ते में वापस लौटा दिया है. 13 ओवर तक हैदराबाद की टीम सिर्फ 75 रन पर पहुंच पाई है और उसके पांच विकेट गिर चुके हैं. केदार जाधव ने इसी के साथ अपना रिव्यू भी गंवा दिया, क्योंकि LBW दिए जाने पर उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया था.
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई है. 10 ओवर में ही हैदराबाद के चार विकेट गिर गए हैं, कप्तान केन विलियमसन के बाद मनीष पांडे भी वापस लौट गए हैं.
ब्रेक के बाद रविचंद्रन अश्विन ने वापसी की है. मार्कस स्टॉइनस को चोट लगी थी इसलिए वो अपना ओवर पूरा नहीं कर सके. टी-20 में रविचंद्रन अश्विन की वापसी खास है, क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वायड में उन्हें जगह मिली है. अश्विन अपने पहले ही ओवर में केन विलियमसन का विकेट लेने से चूक गए. कप्तान ऋषभ पंत से विकेट के पीछे एक एज वाला कैच नहीं पकड़ा गया.
हालांकि, केन विलियमसन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर दिया.
8.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर दो विकेट खोकर 45 रन है. अभी पहला टाइम आउट हुआ है, मनीष पांडे और केन विलियमसन क्रीज पर हैं. दोनों के सामने ही मौजूदा रनरेट को तेज़ करने का चैलेंज है.
हैदराबाद की टीम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई. शुरुआती 6 ओवर में स्कोर सिर्फ 33 रन रहा और दोनों ओपनर वापस लौट गए. नॉर्कया और रबाडा ने शानदार बॉलिंग की है, अब हैदराबाद के सामने बड़े स्कोर तक पहुंचने की ज़रुरत है.
नॉर्कया की शानदार बॉलिंग पर मीम भी बन रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी जारी है, पांचवें ओवर में ही ऋद्धिमान साहा भी आउट हो गए हैं. रबाडा की शानदार बॉल पर साहा दिल्ली के गब्बर शिखर धवन को आसान सा कैच दे बैठे. पावरप्ले में ही दिल्ली ने हैदराबाद के दोनों ओपनर्स को वापस भेज दिया है. ऋद्धिमान साहा सिर्फ 18 रन बनाकर वापस लौटे हैं. ऋद्धिमान साहा की जगह अब मनीष पांडे क्रीज़ पर लौटे हैं. (शिखर धवन ने अपने गब्बर अंदाज में मनाया जश्न)
ऋषभ पंत ने बॉलिंग में पहला बदलाव किया है और चौथे ही ओवर में अक्षर पटेल बॉलिंग करने आ गए हैं. खास बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन टीम में हैं और अक्षर पटेल से बॉलिंग करवाई जा रही है. क्योंकि दोनों ही राइट हैंड बैटर क्रीज़ पर हैं इसलिए ये फैसला लिया गया है.
SRH का स्कोर: 4 ओवर, 23-1
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से साउथ अफ्रीका के नॉर्किया इस वक्त शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. नॉर्किया लगातार 145 KMPH की अधिक की स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं. नॉर्किया की बॉलिंग का कमाल है कि डेविड वॉर्नर करीब 5 साल बाद आईपीएल में ज़ीरो पर आउट हुए हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद हैदराबाद का स्कोर 13 रन है. कैप्टन विलियमसन और साहा क्रीज़ पर हैं. डेविड वॉर्नर के रूप में एक विकेट पहले ही गिर चुका है और अब जरूरत एक अच्छी पार्टनरशिप की है.
डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में वापसी यादगार नहीं रही है. मैच की तीसरी ही बॉल पर डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए. नॉक्या की गेंद पर डेविड वॉर्नर बाहरी किनारा लगा बैठे और चलते बने.
डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए हैं, दूसरी ही गेंद पर दिल्ली ने उनके खिलाफ रिव्यू ले लिया. लेकिन केन विलियमसन नॉटआउट ही रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता है और दिल्ली को पहले बॉलिंग करने के लिए बुलाया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एम. स्टॉइनस, एस. हेटमेयर, रवि. अश्विन, रबाडा, आवेश खान, नोर्तजे
हैदराबाद की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के. अहमद
आज होने वाले मैच से पहले ही हैदराबाद की टीम के टी. नटराजन कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. उनके संपर्क में आए 6 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ सकते हैं...
क्लिक करें: IPL में फिर कोरोना की एंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी पॉजिटिव, आज है दिल्ली से मैच
दिल्ली के लिए मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है. अब देखते हैं कि वो प्लेइंग 11 में जगह बना पाते हैं या नहीं. श्रेयस की गैरमौजूदगी में ही ऋषभ पंत को कप्तानी मिली थी, हालांकि अभी भी इस सीजन के लिए पंत ही कप्तान हैं.
दिल्ली और हैदराबाद के बीच IPL में अबतक हुए मुकाबलों में हैदराबाद ने बाजी मारी है. SRH 11 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने 8 मैच जीते हैं. आज दिल्ली अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगी. हालांकि, आखिरी 5 में से 3 मैच में दिल्ली ने ही बाज़ी मारी है.