इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम में दो बदलाव किया गया है. अजिंक्य रहाणे और टॉम कुरेन की जगह लुकमान मेरिवाला और स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, पंजाब किंग्स एक बदलाव के साथ उतर रही है. मुरुगन अश्विन की जगह जलज सक्सेना को मौका दिया गया है.
दोनों टीमें अपना पिछला मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतर रही हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स निश्चित तौर पर कागजों पर मजबूत टीम नजर आती है और ऐसे में उसका पलड़ा भारी लगता है. आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो किंग्स पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक (2008-2020) 26 मुकाबले हुए हैं. पंजाब ने 15 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 11 में सफलता मिली है. पिछले 5 मैचों में पंजाब ने दिल्ली को तीन बार मात दी.
टीम इस प्रकार हैं -
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, जलज सक्सेना.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, लुकमान मेरिवाला.
aajtak.in