VIDEO: क्रिकेट के बादशाह कोहली के बैग के अंदर क्या-क्या है? खुल गया राज

कोहली ने बताया कि वो मैच बैट यानी जिस बल्ले से मैच में खेलते हैं उन्हें प्रैक्टिस के दौरान हाथ भी नहीं लगाते. कोहली बताते हैं कि वो एबी डिविलियर्स के बिना प्रैक्टिस नहीं कर सकते. वो बताते हैं कि उन्हें अपने बल्लों पर खुद स्टिकर्स लगाना पसंद है.

Advertisement
अपना किट दिखाते कप्तान विराट कोहली (Photo- RCB YouTube Video Grab) अपना किट दिखाते कप्तान विराट कोहली (Photo- RCB YouTube Video Grab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. विराट ने आईपीएल सीजन 13 में अभी तक के 7 मैचों में 256 रन बनाए हैं. साथ ही वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर एक पर हैं.

वहीं, उनकी टीम को 7 मैचों में से 5 में जीत मिली है और इसी के साथ उनकी टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि आरसीबी से ऊपर की दोनों टीमों (मुंबई और दिल्ली) के भी 10-10 अंक हैं लेकिन उनके रन रेट में अंतर होने के कारण आरसीबी तीसरे नंबर पर है.

Advertisement

कहा जाता है कि कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा पसीना बहाते हैं. वो सबसे फिट एथलीट में भी गिने जाते हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही कोहली ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो अपने किट के बारे में बताते दिख रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में कोहली ने उन सभी गियर्स को निकालकर दिखाया है जो वो अपने क्रिकेट किट में लेकर चलते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

क्या-क्या है कोहली के क्रिकेट किट बैग में...?

  • थाई पैड्स
  • आरसीबी हैट (टोपी)
  • थाई गार्ड्स (इस पर कोहली के टेस्ट नंबर 269 अंकित है)
  • लाल रंग के पैड्स (1 पेयर)
  • 10 जोड़ी ग्लव्स (कोहली के मुताबिक यूएई में ज्यादा गर्मी है इसलिए ज्यादा ग्लव्स जरूरी है)
  • 2 जोड़ी स्पेशल जूते (प्यूमा वन-8)
  • ग्रिप पोल (बल्ले पर ग्रिप चढ़ाने के लिए)
  • बैट पर लगने वाले स्टिकर्स
  • रिस्ट बैंड (हाथ में पहने जाने वाले बैंड)
  • हेल्मेट
  • स्लीव्स (फील्डिंग के दौरान हाथ में पहनने के लिए ताकि चोट से बचा जा सके)
  • एक जोड़ी छोटे ग्लव्स (फील्डिंग प्रैक्टिस और कैच प्रैक्टिस के लिए)
  • स्वेट बैंड्स (हेल्मेट के लिए)
  • ग्रिपटेक क्रीम (ग्लव्स हाथ में सही से सेट करने और बल्ले पर हाथ की अच्छी पकड़ बनाने के लिए)
  • हेल्मेट कवर
  • 2 बैट (हालांकि, कोहली के पास आईपीएल टूर के लिए कुल 10 बल्ले हैं.)

Advertisement

इस वीडियो में कोहली ने बताया है कि वो मैच बैट यानी जिस बल्ले से मैच में खेलते हैं उन्हें प्रैक्टिस के दौरान हाथ भी नहीं लगाते. कोहली बताते हैं कि वो एबी डिविलियर्स के बिना प्रैक्टिस नहीं करते. कोहली कहते हैं कि उन्हें अपने बल्लों पर खुद स्टीकर्स लगाना पसंद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement