Advertisement

IPL 2020: घातक गेंदबाजी से पंजाब की जीत, हैदराबाद को 12 रनों से दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अक्टूबर 2020, 11:41 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दे दी. पंजाब ने प्लेऑफ के लिए अभी भी अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.

IPL

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद और पंजाब की टीमें दुबई में भिड़ेंगी
  • किंग्स इलेवन और सनराइजर्स की स्थिति एक जैसी है
  • प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों के लिए जीत जरूरी
  • सनराइजर्स फिलहाल 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर
11:40 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब ने हैदराबाद को 12 रनों से दी मात

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दे दी. पंजाब ने प्लेऑफ के लिए अभी भी अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. पंजाब के 127 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 114 रन ही बना पाई. पंजाब के लिए अर्शदीप और जॉर्डन ने 3-3 और शमी, मुरुगन अश्विन और बिश्नोई ने 1-1 विकेट झटके. 

11:31 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113/7

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. संदीप शर्मा (0 रन) और प्रियम गर्ग (2 रन) क्रीज पर है.

11:24 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 110/5

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 110 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. जेसन होल्डर (4 रन) और प्रियम गर्ग (0 रन) क्रीज पर है.

11:15 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 107/4

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 107 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. जेसन होल्डर (2 रन) और विजय शंकर (25 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
11:06 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 99/3

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 99 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (15 रन) और विजय शंकर (20 रन) क्रीज पर है.

11:05 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 97/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 97 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (14 रन) और विजय शंकर (19 रन) क्रीज पर है.

10:54 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 89/3

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 89 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (12 रन) और विजय शंकर (13 रन) क्रीज पर है.

10:48 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 79/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 79 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (11 रन) और विजय शंकर (4 रन) क्रीज पर है.

10:44 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 77/3

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 77 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (10 रन) और विजय शंकर (3 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:37 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 70/3

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 70 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (6 रन) और विजय शंकर (1 रन) क्रीज पर है.

10:26 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 61/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 61 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (3 रन) और अब्दुल समद (2 रन) क्रीज पर है.

10:16 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 57/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 57 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (19 रन) और मनीष पांडे (1 रन) क्रीज पर है.

10:06 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 52/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 52 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (31 रन) और जॉनी बेयरस्टो (19 रन) क्रीज पर है.

10:03 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 44/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 44 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (31 रन) और जॉनी बेयरस्टो (11 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:59 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 34/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 34 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (22 रन) और जॉनी बेयरस्टो (10 रन) क्रीज पर है.

9:53 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 29/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 29 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (21 रन) और जॉनी बेयरस्टो (6 रन) क्रीज पर है.

9:49 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 22/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 22 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (18 रन) और जॉनी बेयरस्टो (2 रन) क्रीज पर है.

9:47 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 11/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (10 रन) और जॉनी बेयरस्टो (0 रन) क्रीज पर है.

9:25 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने पंजाब को 126/7 पर रोका

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 126 रन ही बना पाई. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. 

Advertisement
9:17 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 117/7

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 117 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. रवि बिश्नोई (0 रन) और निकोलस पूरन (24 रन) क्रीज पर है.

9:15 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 108/6

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 108 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. मुरुगन अश्विन (2 रन) और निकोलस पूरन (17 रन) क्रीज पर है.

8:59 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 94/5

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 94 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. क्रिस जॉर्डन (3 रन) और निकोलस पूरन (10 रन) क्रीज पर है.

8:56 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 88/5

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 88 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. क्रिस जॉर्डन (0 रन) और निकोलस पूरन (8 रन) क्रीज पर है.

8:46 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 87/4

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 87 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. दीपक हुड्डा (0 रन) और निकोलस पूरन (7 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:39 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 80/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 80 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (8 रन) और निकोलस पूरन (5 रन) क्रीज पर है.

8:35 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 75/3

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) और निकोलस पूरन (4 रन) क्रीज पर है.

8:31 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 69/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 69 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (2 रन) और निकोलस पूरन (1 रन) क्रीज पर है.

8:26 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 66/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 66 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (27 रन) और निकोलस पूरन (0 रन) क्रीज पर है.

8:15 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 61/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 61 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (25 रन) और क्रिस गेल (18 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:11 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 60/1

Posted by :- Tarun Verma


8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 60 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (25 रन) और क्रिस गेल (17 रन) क्रीज पर है.

8:06 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (23 रन) और क्रिस गेल (15 रन) क्रीज पर है.

8:02 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 47/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (21 रन) और क्रिस गेल (8 रन) क्रीज पर है.

7:51 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 24/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 24 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (13 रन) और मनदीप सिंह (11 रन) क्रीज पर है.

7:45 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 13/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (6 रन) और मनदीप सिंह (6 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:41 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (6 रन) और मनदीप सिंह (3 रन) क्रीज पर है.

7:35 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (2 रन) और मनदीप सिंह (3 रन) क्रीज पर है.

7:06 PM (5 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.

7:03 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

4:21 PM (5 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह.

Advertisement
4:21 PM (5 वर्ष पहले)

KXIP ने पिछले तीनों मैच जीते हैं 

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. किंग्स इलेवन ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया तथा केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी.

4:20 PM (5 वर्ष पहले)

SRH vs KXIP : आंकड़े क्या कहते हैं..? 

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 15 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. सनराइजर्स को 11, जबकि पंजाब को 4 में जीत मिली है. इस सीजन में दोनों के बीच हुआ पिछला मुकाबला सनराइजर्स ने 69 रनों से जीता था.

4:20 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद और पंजाब की टीमें दुबई में भिड़ेंगी

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 43वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब की टीम लगातार तीन जीत से पटरी पर लौट आई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित है. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.