केकेआर के 3 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने पारी को संभाला और 92 रनों की साझेदारी कर जीत टीम की झोली में डाल दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग के शनिवार को खेले गए मुकाबले में सनराजइर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ के मैच में 4 विकेट पर 142 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता की टीम ने 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.
17 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (68 रन) और मॉर्गन (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (57 रन) और मॉर्गन (24 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
13 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (51 रन) और मॉर्गन (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
11 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (40 रन) और मॉर्गन (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
9 ओवर के बाद केकेआर 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (31 रन) और मॉर्गन (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले आउट पवेलियन लौट गए.
5 ओवर के बाद केकेआर 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (15 रन) और दिनेश कार्तिक (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
पारी के 5वें ओवर में नटराजन ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया और नीतीश राणा को 26 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. राणा ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए.
4 ओवर के बाद केकेआर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (14 रन) और नीतीश राणा (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
नीतीश राणा ने पारी के चौथे ओवर में खलील की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं.
2 ओवर के बाद केकेआर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल और नीतीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं.
सुनील नरेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. खलील ने उन्हें पारी के दूसरे ओवर में अपना शिकार बनाया.
1 ओवर के बाद केकेआर ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं.
शुभमन गिल और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की है. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की कमान संभाली है.
केकेआर ने शुरू से ही बेहतरीन गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल साबित हुए. हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पैट कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. इनके अलावा रसेल ने 1 विकेट लिया. केकेआर के लिए आज सुनील नरेन कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन दिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए हैं. हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. वहीं, वॉर्नर ने 36 और ऋद्धिमान साहा ने 30 रन बनाए. अब कोलकाता के सामने 143 रनों का टारगेट है.
ऋद्धिमान साहा आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर 30 रन बनाकर रन आउट हो गए.
19 ओवर के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं.
साहा (30 रन) और नबी (6 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं.
साहा (30 रन) और नबी (1 रन) क्रीज पर हैं.
मनीष पांडे 38 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ हैदराबाद का तीसरा विकेट भी गिर गया. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
17 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं.
साहा (25 रन) और मनीष पांडे (50 रन) क्रीज पर हैं.
मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतक पूरा किया है. उन्होंने 35 गेंदों पर 50 रन बना लिए हैं. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
हैदराबाद की 15 ओवर की बल्लेबाजी के बाद भी रनों की रफ्तार बढ़ नहीं पाई है. अभी तक सिर्फ 4 चौके और 3 छक्के ही हैदराबाद के बल्लेबाज लगा पाए हैं. अभी हैदराबाद का रन रेट 6.6 है.
अगर यही रन रेट रहता है तो 20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 130-135 रन तक जा सकता है और यह स्कोर कोलकाता के लिए काफी आसान हो सकता है.
15 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं.
साहा (15 रन) और मनीष पांडे (40 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं.
साहा (13 रन) और मनीष पांडे (37 रन) क्रीज पर हैं.
पिछले 5 ओवरों की बात करें तो 31 रन बने हैं और वॉर्नर के रूप में 1 विकेट गिरा है. यानी केकेआर की गेंदबाजी खेमा जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहा है.
12 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं.
साहा (6 रन) और मनीष पांडे (26 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं.
साहा (1 रन) और मनीष पांडे (19 रन) क्रीज पर हैं.
हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. वरुण चक्रवर्ती ने वॉर्नर 36 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. अब साहा क्रीज पर आए हैं बल्लेबाजी के लिए.
9 ओवर के खेल तक हैदराबाद की बल्लेबाजी धीमी रही है. यहां से बड़े स्कोर के लिए वॉर्नर या मनीष पांडे में से किसी एक को चांस लेना होगा. अभी तक हैदराबाद ने 7 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ केकेआर के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही हैदराबाद को ज्यादा शॉट लगाने के मौके नहीं दिए. यही कारण है कि 9 ओवर के खेल के बाद भी 2 ही चौके और 3 छक्के लगे हैं. इन 3 छक्कों में से 2 मनीष पांडे ने लगाए हैं.
9 ओवर के बाद हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. वॉर्नर (36 रन) और मनीष पांडे (18 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर के बाद हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं.
वॉर्नर (31 रन) और मनीष पांडे (9 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. वॉर्नर (21 रन) और मनीष पांडे (7 रन) क्रीज पर हैं.
बेयरस्टो के आउट होने के बाद मनीष पांडे क्रीज पर उतरे हैं.आईपीएल में वो 132 मैचों में 2800 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
बेयरस्टो 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
3 ओवर के बाद- हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है.
तीसरे ओवर में हैदराबाद ने 14 रन बटोरे. वॉर्नर (18 रन) और बेयरस्टो (4 रन) क्रीज पर हैं.
दूसरे ओवर में एक ही टीम से खेलने वाले दो खिलाड़ी आमने-सामने रहे. डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस, दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलते हैं. इसमें वॉर्नर बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं तो पैट कमिंस गेंदबाजी की. दूसरे ओवर में सिर्फ 2 रन आए. हैदराबाद का स्कोर दो ओवर के बाद 8 रन है.
एक ओवर के बाद- हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है.
वॉर्नर (5 रन) और बेयरस्टो (1 रन) क्रीज पर हैं.
हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने ओपनिंग बल्लेबाजी की कमान संभाली है. वहीं केकेआर की तरफ से सुनील नरेन गेंदबाजी की शुरुआत की है.
यहां देखें आज के मैच में कौन किस पर भारी?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
भुवनेश्वर कुमार
राशिद खान
खलील अहमद
मोहम्मद नबी
अभिषेक शर्मा
जॉनी बेयरस्टो
ऋद्धिमान साहा
टी. नटराजन
प्रियम गर्ग
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर)
शिवम मावी
इयोन मॉर्गन
कुलदीप यादव
पैट कमिंस
सुनील नरेन
आंद्रे रसेल
शुभमन गिल
नीतीश राणा
कमलेश नागरकोटी
वरुण चक्रवर्ती
अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होने वाले आज के मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद, दोनों टीमें अपनी जीत की तलाश में उतरेंगी. इससे पहले कोलकाता को मुंबई के हाथों 49 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, हैदराबाद को कोहली की बेंगलुरु ने 10 रन से हरा दिया था.
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम मावी, इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ, निखिल नायक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, अलि खान, शुभमन गिल, टॉम बेंटन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और संजय यादव.