स्टोइनिस को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. स्टोइनिस ने गेंद और बल्ला, दोनों से कमाल दिखाया. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. स्टोइनिस ने ही पंजाब को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा करने वाले मयंक अग्रवाल को 89 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. मयंक आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए. इसके बाद पंजाब को जीत के लिए 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी लेकिन स्टोइनिस ने आखिरी गेंद पर भी जॉर्डन का विकेट लेकर मैच को टाई कर दिया. इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहं रबाडा की घातक गेंदबाजी की मदद से दिल्ली ने पंजाब को चित कर दिया और आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत जीत के साथ की.
दुबई में खेले गए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस की 53 रनों की तूफानी पारी की मदद से शुरुआत में बिखरती दिल्ली ने 20 ओवर में 157 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में पंजाब की टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद 20 ओवर में 157 बना डाले और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के बल्लेबाजों की रबाडा की घातक गेंदबाजी के सामने एक न चली और रबाडा ने शुरू की तीन गेंदों में 2 रन देकर 2 विकेट झटक लिए. इसके बाद बारी दिल्ली की थी और जीत के लिए चाहिए थे सिर्फ 3 रन. दिल्ली के बल्लेबाजों के सामने मोहम्मद शमी के गेंदबाजी के लिए आए लेकिन दिल्ली को जीतने से नहीं रोक सके.
सुपर ओवर से पहले दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और शुरुआत काफी खराब रही. शिखर धवन के रन आउट होने के बाद चौथे ओवर में पृथ्वी शॉ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे. मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने हेटमायर को अपना दूसरा शिकार बनाकर दिल्ली की शुरुआत और खराब कर दी. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 13 रन था.
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने दिल्ली को संभाला और 73 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत छक्का मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए. उन्होंने 29 गेंदों में 31 रन बनाए और रवि विश्नोई के शिकार बने. इसके बाद 15वें ओवर में केएल राहुल ने अपने सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. शमी ने आते ही बेहतर लय में दिख रहे कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया. इस तरह दिल्ली का 5वां विकेट भी गिर गया. दिल्ली के दोनों सेट बल्लेबाज (पंत और अय्यर) पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 39 रन बनाए.
इसके बाद शेल्डन कॉट्रेल ने पारी के 17वें ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया. पटेल 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. 17 ओवर तक दिल्ली का स्कोर 100 रन था. इसके बाद आए मार्कस स्टोइनिस. उन्होंने आते ही गियर बदला और चौके छक्के की बरसात कर दी. उन्होंने 19वें ओवर में कॉट्रेल की गेंद पर लगातार 3 चौके लगाए. हालांकि, इसी ओवर में आर अश्विन कैच आउट हो गए. उन्होंने 4 रन बनाए. 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 7 विकेट पर 127 रन था. इसके बाद आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने जॉर्डन की जमकर धुनाई की और 2 छक्के व 3 चौके लगाए.
इसी के साथ दिल्ली ने पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा.
पंजाब की पारी
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम की शुरुआत ठीक रही. 5वें ओवर में मोहित शर्मा ने कप्तान केएल राहुल को आउट कर पंजाब को बड़ा झटका दिया. इससे पहले कि पंजाब इस झटके उबर पाती आर अश्विन ने अगले ही ओवर में करुण नायर और निकोलस पूरन को पवेलियन भेजकर पंजाब की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया.
इसके बाद भी पंजाब के विकेटों के गिरने का सिलसिला नहीं रुका और 7वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को कैगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. वो 1 रन बनाकर लौट गए. इसके बाद 10वें ओवर में सरफराज खान भी अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए.
ये वो समय था जब लग रहा था कि दिल्ली ने पंजाब को मैच में पीछे छोड़ दिया है. 10 ओवर के खेल के बाद पंजाब के 84 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इधर मयंक अग्रवाल एक छोड़ संभाले हुए थे. इसके बाद के गौतम ने कुछ बड़े शॉट लगाए लेकिन 20 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद मयंक अग्रवाल ने फिफ्टी पूरी की, गियर बदला और चौके-छक्कों की बरसात करनी शुरू की. मयंक ने 18वें ओवर में दो छक्के लगाकर पंजाब को जीत के और करीब पहुंचा दिया. 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर था 133/6. यहां से जीत के लिए 25 रनों की दरकार थी.
19वें ओवर में भी मयंक ने दो चौके लगाकर पंजाब की उम्मीद को बरकरार रखा. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. मयंक ने पहली और तीसरी गेंद पर छक्का और चौका लगाकर लगभग मैच को पंजाब की झोली में डाल ही दिया था लेकिन 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो कैच थमा बैठे. इसके बाद आखिरी गेंद पर पंजाब को 1 रन की दरकार थी लेकिन स्टोइनिस की गेंद पर जॉर्डन रबाडा को कैच दे बैठे और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
अश्विन को लगी चोट
अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए लेकिन इसी ओवर की आखिर गेंद पर उनके कंधे पर चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया. उन्होंने करुण नायर और निकोलस पूरण को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए.
अश्विन दर्द से परेशान थे और वह दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ड के साथ के मैदान से बाहर चले गये. कंधे की चोट गंभीर होने पर उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ सकता है.
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 13 के दूसरे मैच में दिल्ली ने रबाडा की घातक गेंदबाजी की मदद से सुपर ओवर में पंजाब को हरा दिया है.
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत
सुपर ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत है.
पहली गेंद- डॉट
दूसरी गेंद- वाइड
तीसरी गेंद- दो रन
दिल्ली की जीत
गेंदबाज- रबाडा, बल्लेबाज- निकोलस पूरन और केएल राहुल
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- केएल राहुल आउट
मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए.
तीसरी गेंद- पूरन क्लीन बोल्ड
दिल्ली को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा आईपीएल मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया है. आखिरी ओवर में पंजाब को मात्र 13 रनों की जरूरत थी लेकिन 5वीं और छठी गेंद पर विकेट लेकर स्टोइनिस ने विकेट लेकर मैच को टाई कर दिया.
18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 6 विकेट पर 133 रन हो गया है. जॉर्डन और मयंक क्रीज पर मौजूद हैं.
छक्का लगाकर मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने पंजाब की उम्मीदों को बरकरार रखा है.
रबाडा ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर विस्फोटक दिख रहे के गौतम को आउट कर दिया. के गौतम शॉट खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे खड़े पंत को कैच थमा बैठे. गौतम 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह पंजाब का छठा विकेट गिर गया.
15वां ओवर पंजाब के लिहाज से काफी बेहतर रहा. इस ओवर में के गौतम ने एक चौका और एक छक्का लगाया. इसी के साथ मोहित शर्मा के इस ओवर से 14 रन आए.
14 ओवर के बाद स्कोर की तुलना
दिल्ली- 4 विकेट पर 86 रन
पंजाब- 5 विकेट पर 84 रन
13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 5 विकेट के नुकासन पर 80 रन है. के गौतम और मयंक अग्रवाल क्रीज पर मौजूद हैं.
अक्षर पटेल ने पंजाब को 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर झटका देते हुए सरफराज खान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. खान ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए और पृथ्वी शॉ को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. 10 ओवर के खेल के बाद पंजाब का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 55 रन है. के गौतम और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद पंजाब की पारी संभलती इससे पहले ही रबाडा ने मैक्सवेल को चलता किया. 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 43 रन है.
दिल्ली को पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है. पंजाब की पारी के छठे ओवर में गेंद रोकने की कोशिश में आर अश्विन चोटिल हो गए. उन्हें बाहर ले जाया गया. अब देखना होगा कि अश्विन कब तक ठीक होकर लौटते हैं.
पारी के छठे ओवर में आर अश्विन ने दो झटके देकर पंजाब की शुरुआत खराब कर दी. उन्होंने निकोलस पूरन और करुण नायर को चलता किया.
कप्तान केएल राहुल के बाद करुण नायर भी 1 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर कैच थमा बैठे.
5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन हैं. कप्तान केएल राहुल 21 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. मयंक अग्रवाल और करुण नायर क्रीज पर मौजूद हैं.
5वें ओवर में मोहित शर्मा ने कप्तान केएल राहुल को अपना शिकार बनाया और इस तरह पंजाब का पहला व बड़ा विकेट गिरा. केएल राहुल शर्मी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. केएल राहुल 20 रन और मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
दूसरे ओवर में केएल राहुल ने हाथ खोले और मोहित शर्मा की गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया. दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर मौजूद हैं.
स्टोइनिस ने धमाकेदार फिफ्टी के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला है. वो अंतिम 3 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में सबसे ऊपर कोहली का नाम है, उन्होंने 2016 में अंत के 3 ओवर में 57 रन बनाए थे. उनके अलावा दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ अंत के 3 ओवर में 50 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर स्टोइनिस आ गए हैं जिन्होंने अंत के तीन ओवर में 49 रन बना लिए हैं.
पंजाब की पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने की है. वहीं, दिल्ली की तरफ से एनरिक नोर्तजे ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
दिल्ली ने आखिरी ओवर में 30 रन और आखिरी 3 ओवर में 57 रन बटोरे. पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर सिर्फ 15 रन देकर ये 3 विकेट लिए. उनके अलावा शेल्डन कॉट्रेल ने दो विकेट और रवि विश्नोई ने 1 विकेट लिए.
मार्कस स्टोइनिस की 53 रनों की तूफानी पारी की मदद से शुरुआत में बिखरती दिल्ली ने 20 ओवर में 157 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. शिखर धवन के रन आउट होने के बाद चौथे ओवर में पृथ्वी शॉ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे. मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना पहला शिकार बनाया.
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने हेटमायर को अपना दूसरा शिकार बनाकर दिल्ली की शुरुआत और खराब कर दी. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 13 रन था. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने दिल्ली को संभाला और 73 रनों की पार्टनरशिप की.
लेकिन 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत छक्का मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए. उन्होंने 29 गेंदों में 31 रन बनाए और रवि विश्नोई के शिकार बने. इसके बाद 15वें ओवर में केएल राहुल ने अपने सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंद थमाई.
शमी ने आते ही बेहतर लय में दिख रहे कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया. इस तरह दिल्ली का 5वां विकेट भी गिर गया. दिल्ली के दोनों सेट बल्लेबाज (पंत और अय्यर) पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 39 रन बनाए.
इसके बाद शेल्डन कॉट्रेल ने पारी के 17वें ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया. पटेल 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. 17 ओवर तक दिल्ली का स्कोर 100 रन था.
इसके बाद आए मार्कस स्टोइनिस. उन्होंने आते ही गियर बदला और चौके छक्के की बरसात कर दी. उन्होंने 19वें ओवर में कॉट्रेल की गेंद पर लगातार 3 चौके लगाए. हालांकि, इसी ओवर में आर अश्विन कैच आउट हो गए. उन्होंने 4 रन बनाए.
19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 7 विकेट पर 127 रन था. इसके बाद आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने जॉर्डन की जमकर धुनाई की और 2 छक्के व 3 चौके लगाए.
मार्कस स्टोइनिस की धमाकेदार पारी की मदद से दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. अब पंजाब के सामने 158 रनों का टारगेट है. मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को बेहतर स्थिति में ला दिया.
पहली गेंद- छक्का (मार्कस स्टोइनिस)
वाइड
दूसरी गेंद- चौका (मार्कस स्टोइनिस)
तीसरी गेंद- चौका (मार्कस स्टोइनिस)
चौथी गेंद- चौका (मार्कस स्टोइनिस)
5वीं गेंद- छक्का (मार्कस स्टोइनिस)
नो बॉल (रन आउट स्टोइनिस)
छठी गेंद- 3 रन
मार्कस स्टोइनिस 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वो अब तक एक छक्का और 4 चौके लगा चुके हैं. उन्होंने 19वें ओवर में कॉट्रेल की गेंद पर लगातार 3 चौके लगाए. हालांकि, इसी ओवर में आर अश्विन कैच आउट हो गए. उन्होंने 4 रन बनाए. 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 7 विकेट पर 127 रन है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. यहां से दिल्ली की बल्लेबाजी के लिए 18 गेंद का खेल बचा है. मार्कस स्टोइनिस और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.
शेल्डन कॉट्रेल ने 17वें ओवर की शुरुआत की और अपनी पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया. पटेल 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. दिल्ली का स्कोर अब 6 विकेट पर 96 रन हो गया है.
मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवर पूरे कर लिए हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके हैं.
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट
15 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 93 रन है. दिल्ली के दो बल्लेबाज, अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं. अभी तक मोहम्मद शमी 3 विकेट ले चुके हैं. वहीं रवि बिश्नोई ने एक विकेट झटका है. शिखर धवन का एक विकेट रन आउट के रूप में मिला.
15वें ओवर में केएल राहुल ने अपने सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. शमी ने आते ही बेहतर लय में दिख रहे कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया. इस तरह दिल्ली का 5वां विकेट भी गिर गया. दिल्ली के दोनों सेट बल्लेबाज (पंत और अय्यर) पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 39 रन बनाए.
14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत छक्का मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए. उन्होंने 29 गेंदों में 31 रन बनाए और रवि विश्नोई के शिकार बने.
पारी के 13वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने हाथ खोले और लगातार दो छक्के लगाए. इसी के साथ इस ओवर में दिल्ली ने 15 रन बटोरे. 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन हो गया है. पंत और अय्यर क्रीज पर हैं.
पंत और अय्यर ने 50 गेंदों में 50 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है. इसी के साथ 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन है. इस समय दिल्ली का रन रेट 5.33 है. अय्यर 23 रन और पंत 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली की पारी का आधा खेल खत्म हो चुका है. यानी 10 ओवर का खेल हो चुका है. टीम का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है. अय्यर और पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
9 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन है. पंत और अय्यर 15-15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में कुल 13 रन आए.
पारी के 9वें ओवर में के गौतम की गेंद पर पहले ऋषभ पंत ने बैठकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. पंत के चौके के बाद सिंगल के साथ छोड़ बदला और फिर श्रेयस अय्यर ने भी लंबा छक्का जड़ दिया.
कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बिखरती दिल्ली को संभाला है. हालांकि रन रेट काफी कम है. दिल्ली ने 8 ओवर के खेल में 3 विकेट खोकर सिर्फ 32 रन बनाए हैं. दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी यानी पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पवेलियन लौट चुके हैं. उनके बाद शमी शिमरॉन हेटमेयर को भी पवेलियन भेज चुके हैं. दिल्ली के तीन विकटों में शमी के दो विकेट हैं. वहीं, धवन रन आउट हुए हैं.
दिल्ली की खराब शुरुआत का असर रनों की रफ्तार पर दिख रहा है. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन है. कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी खराब रही है. शिखर धवन के रन आउट होने के बाद चौथे ओवर में पृथ्वी शॉ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे. मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने हेटमायर को अपना दूसरा शिकार बनाकर दिल्ली की शुरुआत और खराब कर दी. इसी के साथ 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 13 रन है.
दो ओवर में दिल्ली ने धवन के रूप में एक विकेट गंवाकर 7 रन बना लिए हैं. दिल्ली ने पहले ओवर में 5 रन और दूसरे ओवर में 2 रन बटोरे. पृथ्वी शॉ और शिमरॉन हेटमेयर क्रीज पर हैं.
दिल्ली को बड़ा झटका लगा है. पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर शिखर धवन बिना खाता खोले रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमेयर क्रीज पर आए हैं.
दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर उतरे हैं. वहीं पंजाब की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
1. केएल राहुल (कप्तान / विकेटकीपर),
2. मयंक अग्रवाल,
3. करुण नायर
4. सरफराज खान
5. ग्लेन मैक्सवेल
6. निकोलस पूरन
7. के गौतम
8. क्रिस जॉर्डन
9. रवि बिश्नोई
10. मोहम्मद शमी
11. शेल्डन कॉट्रेल
दिल्ली की टीम में ईशांत नहीं खेल रहे.
1. पृथ्वी शॉ,
2. शिखर धवन,
3. शिमरॉन हेटमेयर,
4. श्रेयस अय्यर (कप्तान)
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. मार्कस स्टोइनिस
7. अक्षर पटेल
8. आर अश्विन
9. कैगिसो रबाडा
10. एनरिक नोर्तजे
11. मोहित शर्मा
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी 7.30 बजे शुरू होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करेगी.
पिछले दो आईपीएल सीजन(2018 और 2019) में 3 खिलाड़ियों ने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और तीनों आज एक्शन में होंगे.
पंजाब हमेशा से ऐसी टीम रही है जो लीग की शुरूआत से पहले कागजों पर तो मजबूत दिखती है लेकिन खिलाड़ी समय पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा पंजाब की सबसे बड़ी कमी कही देखी जाए तो यह टीम हमेशा बदलती रही है. टीम के पास हमेशा से वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन एक या दो सीजन्स को पीछे छोड़ दें तो अभी तक के सभी आईपीएल के सीजन्स में टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई है. 2008 में खेले गए लीग के पहले संस्करण में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी और 2014 में उप-विजेता रही थी और फाइनल में केकेआर से हार गई थी.
दिल्ली ने अश्विन को अपने साथ जोड़ अपने स्पिन विभाग को मजबूत किया है. इसी वजह से टीम काफी संतुलित लग रही है. लेग स्पिनर अमित मिश्रा के साथ मिलकर अश्विन यूएई की धीमी और नीची रहने वाली पिचों पर बाकी टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
आईपीएल सीजन 13 से पहले दिल्ली ने अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन को भी खरीदा है. दिल्ली के पास अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस और क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंडर हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में रबाडा के अलावा ईशांत शर्मा, आवेश खान और हर्षल पटेल हैं. 2019 में दिल्ली को सफलता शिखर धवन, पंत और श्रेयस की बल्लेबाजी के दम पर मिली थी. यह तीनों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल रहे थे. गेंदबाजों में रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे. टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि यह सभी इस सीजन भी वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा पिछले सीजन में किया था.
इस बार दिल्ली टीम के मालिकों ने कुछ अंडर परफॉर्मर खिलाड़ी जैसे कोलिन मुनरो, कोलिन इनग्राम और क्रिस मॉरिस को रिलीज कर दिया. इन लोगों के बदले में दिल्ली ने अपनी टीम में एलेक्स कैरी, जेसन रॉय को ला कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया. क्रिस वोक्स, मोहित शर्मा, ललित यादव, तुषार देशपांडे को भी टीम शामिल कर मजबूत किया है. फ्रेंचाइजी ने शिमरॉन हेटमेयर और मार्कस स्टोइनिस को भी महंगी प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है.
पहले 11 सीजनों में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. इसके बाद टीम ने 12वें सीजन में अपना नाम बदला और धमाकेदार प्रदर्शन किया. लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सकी. दरअसल, 2019 में, 7 साल के लंबे गैप के बाद दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ऋषभ पंत और कगिसो रबाडा सहित अपनी कोर टीम को बनाए रखा है.
दिल्ली कैपिटल्स में ईशांत चोटिल हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल, मोहित शर्मा और आवेश खान में से किसी एक को टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) दोनों के लिए काफी अहम होगा. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी. दोनों टीमों में से कोई भी टीम अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में यह सीजन दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा.
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल सीजन 13 के उनके पहले मुकाबले से पहले ही बड़ा झटका लगा है. मुख्य तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं और अब उनका पहले मैच में खेलना तय नहीं है. ईशांत को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पीठ में चोट लगी है. जनवरी में भी ईशांत को टखने में चोट लगी थी. इसके एक महीने बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की, लेकिन वह फिर चोटिल हो गए थे. इस दौरान उन्हें फिर उसी टखने में चोट लगी थी.
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, डेनियल सैम्स, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिक नोर्तजे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, कीमो पॉल और
अमित मिश्रा.
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.