Advertisement

आईपीएल 2020

IPL-13: बुमराह ने रबाडा से छीनी पर्पल कैप, ऑरेंज कैप राहुल के पास बरकरार

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/5

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा से पर्पल कैप हथिया ली है. बुमराह ने गुरुवार रात को खेले गए क्वालिफायर-1 मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की.

  • 2/5

जसप्रीत बुमराह के नाम अब 14 मैचों में 27 विकेट हो गए हैं. रबाडा उनसे दो विकेट पीछे हैं. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के नाम 15 मैचों में 25 विकेट हैं. बुमराह की टीम के ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

  • 3/5

बल्लेबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल 14 मैचों में 670 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं और इसी कारण ऑरेंज कैप अपने पास ही रखे हुए हैं. 

Advertisement
  • 4/5

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल हालांकि इस स्कोर से आगे नहीं जा सकते क्योंकि पंजाब आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है.

  • 5/5

दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन तीसरे स्थान पर हैं. उनके नाम 15 मैचों में 525 रन हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement