India Today League PUBG Mobile Invitational टूर्नामेंट के पहले दिन खेले चार मैच में से चौथा मैच टीम Powerhouse के नाम रहा. टीम Powerhouse ने 12 किल प्वाइंट्स के साथ Sanhok पर कब्जा जमाया. इस मैच में टीम पावरहाउस ने 3-वे बैटल में टीम IND और 8bit को पछाड़ा और पहले दिन के ओवरऑल स्टैंडिंग में पांचवें पायदान पर रहे.