India Today League PUBG Mobile Invitational में दूसरे दिन के मैच खेले जा रहे हैं. अब तक एक मैच खेला जा चुका है. पहले मैच में टीम Hydra को जीत मिली है.
पहले मैच में टीम Hydra ने 14 किल्स के साथ टीम VSG Crawlers और Orange Rock को पीछे छोड़ दिया. इस गेम में Hydra को 34 प्वाइंट्स मिले, वहीं बाद की दोनों टीमों को क्रमश: 28 और 14 प्वाइंट्स मिले. इनके प्लेस प्वाइंट्स क्रमश: 6 और 20 हैं.
टीम Hydra ने दूसरे दिन के पहले मैच में Erangel मैप में बेहतरीन खेल खेला. फाइनल स्टेज तक टीम के चारों प्लेयर्स जिंदा रहे और टीम ने 34 प्वाइंट्स के साथ चिकन डिनर प्राप्त किया.
टीम Hydra बड़े PUBG Mobile इंफ्लूएंसर Dynamo Gaming द्वारा बनाई गई इंडियन PUBG मोबाइल टीम है. PUBG मोबाइल इंडिया टूर में टीम Hydra अपने विरोधियों से एक कदम आगे रहती थी. ऐसे में ये प्रोफेशनल प्लेयर्स से भी अच्छा मुकाबला करती रह रही थी.
कल इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल के पहले दिन चार मैच खेले गए थे, जिसमें पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे मैच में क्रमश: टीम Mayhem, Celtz, fnatic और Powerhouse ने जीत दर्ज की थी. पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी चार मैच खेले जाएंगे.
इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेेंट के लिए टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये है. ये टूर्नामेंट 26 तारीख तक जारी है.
aajtak.in