India Today League PUBG Mobile Invitational में दूसरे दिन के मैच खेले जा रहे हैं. अब तक दो मैच खेला जा चुके हैं. पहले मैच में टीम Hydra को जीत मिली थी और दूसरे मैच में एक बार फिर इसी टीम ने चिकन डिनर हासिल कर लिया है.
दूसरे मैच में टीम Hydra ने टीम U Mumba eSports (UME) और Organe Rocks से आगे चलते हुए 14 किल्स के साथ बाजी मार ली है. Hydra अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ओवरऑल स्टैंडिंग्स में टॉप 5 तक जा सकती है. क्योंकि अब तक टीम ने दूसरे दिन 65 प्वाइंट्स बना लिए हैं.
टीम SouL जो पहले दिन चार्ट में टॉप पर थी, वो पहली टीम है जो एलिमिनेट हुई. ये टीम Erange मैप में 11वें नंबर पर रही. पॉपुलर पबजी टीम के लिए दूसरे दिन का खेल निराश करने वाला रहा. इससे पहले टीम Hydra ने VSG Crawlers और Orange Rock से आगे चलते हुए 14 किल्स के साथ चिकन डिनर प्राप्त किया था.
टीम Hydra का दूसरे दिन के पहले मैच में Erangel मैप में दमदार प्रदर्शन रहा. इनके चार प्लेयर्स जिंदा आखिरी स्टेज तक पहुंचे थे. इन्हें 34 प्वाइंट्स के साथ चिकन डिनर मिला था.
इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक रोज 4 मैच खेले जाएंगे. इसमें टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये रखी गई है. आज टूर्नामेंट का दूसरा दिन है.
aajtak.in