फुटबॉल लीजेंड बाइचुंग भूटिया ने टाटा स्टील वर्ल्ड 25के मैराथन के 10वें संस्करण पर बात की. जहां उन्होंने बताया कि यह मैराथन कोलकाता के लिए एक मील का पत्थर है और स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति जागरूकता लाता है. बाइचुंग भूटिया ने एशिया कप और फीफा विश्व कप क्वालीफायर को मुख्य लक्ष्य बताया. उन्होंने अंडर-23 खिलाड़ियों को टीम में लाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की.