फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में सेनेगल का सामना नीदरलैंड से हुआ. सोमवार को (21 नवंबर) को अल थुमामा स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से पराजित किया. नीदरलैंड की जीत के हीरो फॉर्वर्ड कोडी गेक्पो और सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन रहे. दोनों ने मैच में नीदरलैंड के लिए एक-एक गोल दागा.
पहले हाफ में हुई जोरदार टक्कर
पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं. हालांकि सेनेगल को गोल करने के लिए इस हाफ में डच टीम की तुलना में कई मौके मिले. इस दौरान सेनेगल के एक-दो शॉट टारेगट पर रहे लेकिन गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए सेनेगल को निराश कर दिया. नीदरलैंड ने भी गोलपोस्ट की ओर काफी शॉट लगाए लेकिन उसका एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा. यानी कि पहला हाफ 0-0 से बराबर रहा था.
दूसरे हाफ के अंत में सेनेगल ने खोया मोमेंटम
दूसरे हाफ में भी शुरुआती 33 मिनट तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई थीं. तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर छूट सकता है. लेकिन कोडी गेक्पो के इरादे कुछ और थे. नतीजतन मैच के 84वें मिनट में कोडी गेक्पो ने गोल कर दिया. उन्होंने फ्रैंकी डी जॉन्ग के एक बेहतरीन क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल दागा. इस झटके से सेनेगल की टीम उबर नहीं पाई. इंजरी टाइम के आखिरी मिनट में सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन ने शानदार गोल करके सेनेगल की हार का अंतर थोड़ा बड़ा कर दिया.
ये थी दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन:
सेनेगल: एडुआर्ड मेंडी (गोलकीपर), यूसुफ सबली, कालिदौ कौलीबेली (कप्तान), पपे अबू सिसे, अब्दौ डियालो, इद्रिस गयूए, नम्पालिस मेंडी, चीखौ कुएते, क्रेपिन दत्ता, बौले दीया, इस्माइला सर्र.
नीदरलैंड: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), मैथिस डी लिग्ट, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डैम्फ्रीज, स्टीवन बरघुस, फ्रेंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, स्टीवन बर्गवाइन, विंसेंट जानसेन, कोडी गेक्पो.
aajtak.in